मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ेंगे जसप्रीत बुमराह, बस करना होगा छोटा सा काम

मुंबई: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने का मौका होगा। वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ सकते हैं। ऐसा करने के लिए उन्हें सिर्फ 4 विकेट की जरूरत है। जसप्रीत बुमराह इस टेस्ट सीरीज में गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन करके टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाना चाहेंगे।
मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ सकते हैं जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह की बात करें तो वह अब तक टेस्ट में 226 विकेट ले चुके हैं। वहीं मोहम्मद शमी ने टेस्ट में अब तक 229 विकेट हासिल किए हैं। ऐसे में अगर बुमराह साउथ अफ्रीका के आगामी टेस्ट सीरीज में 4 विकेट लेते हैं तो वह सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ सकते हैं। आपको बता दें कि भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है। उन्होंने अपने करियर में 619 विकेट हासिल किए थे। अब बुमराह आगामी टेस्ट सीरीज में इस उपलब्धि को अपने नाम कर पाते हैं या नहीं ये देखने वाली बात होगी।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में बुमराह के आंकड़े
टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जसप्रीत बुमराह के आंकड़े काफी अच्छे हैं। बुमराह ने अपने करियर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुल 8 टेस्ट मैच खेले हैं और वहां उन्होंने 20.76 के औसत से 38 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 2.97 की रही है। आपको बता दें कि बुमराह ने अपना टेस्ट डेब्यू साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में किया था। इस टेस्ट सीरीज में बुमराह कैसा प्रदर्शन करते हैं ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।
टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोरजी, जुबैर हमजा, साइमन हार्मर, मार्को यानसन, केशव महाराज, एडन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरिन



