WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! बिना चैट ओपन किए देखें मीडिया फाइल, आया शानदार फीचर

नई दिल्ली: व्हाट्सएप यूजर्स के लिए खुशखबरी हैं। मेटा के स्वामित्व वाले इस पॉपुलर चैटिंग ऐप ने एक नया फीचर “Media Hub” जारी करना शुरू कर दिया है। यह फीचर खासतौर पर WhatsApp Web और Mac यूजर्स के लिए लाया गया है, जिससे अब यूजर्स को फोटो, वीडियो या डॉक्यूमेंट खोजने के लिए हर चैट खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अब सारी मीडिया फाइलें एक जगह
रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्हाट्सएप ने नया “Media Hub” सेक्शन जोड़ा है, जो यूजर की सभी शेयर की गई फाइलें जैसे फोटो, वीडियो, GIF, डॉक्यूमेंट और लिंक को एक ही पेज पर दिखाएगा। अब किसी चैट में जाकर पुरानी फोटो या वीडियो खोजने की झंझट खत्म। बस साइडबार में दिए गए “Media Hub” बटन पर क्लिक करें और सारी फाइलें एक साथ देखें।
सर्च और सॉर्ट फीचर से मिलेगी आसान एक्सेस
इस फीचर में एक स्मार्ट सर्च बार भी दिया गया है। यूजर यहां फोटो या फाइल को उसके नाम, कैप्शन या भेजे जाने की तारीख से खोज सकता है। साइज-बेस्ड सॉर्टिंग फीचर भी जोड़ा गया है, यानी अब बड़ी फाइलों को आसानी से पहचानकर डिलीट किया जा सकेगा। इससे आपके लैपटॉप या सिस्टम की स्टोरेज स्पेस भी बचेगी।
एक साथ कई फाइलें करें मैनेज
Media Hub में मल्टी-सिलेक्ट ऑप्शन दिया गया है, जिससे यूजर्स एक साथ कई फाइलें चुनकर उन्हें डिलीट या मूव कर सकते हैं। इसमें मीडिया को टाइमलाइन के आधार पर सॉर्ट करने की सुविधा भी है, ताकि आप यह देख सकें कि कौन-सी फाइल कब भेजी या प्राप्त की गई थी।
जल्द सभी यूजर्स के लिए रोलआउट होगा
टेक वेबसाइट WABetaInfo के अनुसार, WhatsApp का यह फीचर मई 2024 से टेस्टिंग में था और अब इसे कुछ सीमित यूजर्स के लिए जारी किया गया है। कंपनी जल्द ही इसे ग्लोबली लॉन्च करने की तैयारी में है। यूजर फीडबैक और टेस्टिंग रिपोर्ट के बाद यह फीचर स्थायी रूप से सभी के लिए उपलब्ध होगा।



