अन्तर्राष्ट्रीय

ब्रिटेन ने अपने नागरिकों के लिए जारी की ट्रैवल एडवायजरी, कहा- भारत-पाक सीमा से 10 किमी दूर…

नई दिल्ली। दिल्ली में लाल किले के पास 10 नवंबर की शाम को हुए भीषण कार धमाके (Car Blast) के बाद अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चिंता बढ़ गई है। इस धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 25 से अधिक घायल हुए थे। इस घटना के तार आतंकवाद से जुड़ते दिख रहे हैं जिसके बाद गृह मंत्रालय ने मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी है। धमाके की संवेदनशीलता को देखते हुए ब्रिटेन ने अपने नागरिकों के लिए भारत यात्रा से संबंधित एक ट्रैवल एडवायजरी जारी की है।

भारत-पाक सीमा के पास न जाएं

ब्रिटेन सरकार के फॉरेन, कॉमनवेल्थ एंड डेवलपमेंट ऑफिस (FCDO) ने अपने नागरिकों को भारत यात्रा के दौरान कई सावधानियां बरतने की सलाह दी है।

10 किमी की दूरी

एडवायजरी में खासतौर पर कहा गया है कि नागरिक भारत-पाकिस्तान सीमा के 10 किलोमीटर के दायरे में यात्रा न करें। FCDO ने इस क्षेत्र को असुरक्षित माना है। इसके अलावा ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को जम्मू-कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में जाने से भी मना किया है। हालांकि केवल जम्मू शहर और हवाई मार्ग से आने-जाने की अनुमति दी गई है।

दूतावास हुए सक्रिय

दिल्ली में हुए इस आतंकी खतरे को देखते हुए अन्य देशों के दूतावास (Embassies) भी सक्रिय हो गए हैं और वे स्थिति पर बारीकी से नज़र रखे हुए हैं। ब्रिटेन की इस एडवायजरी से यह स्पष्ट होता है कि वे इस घटना को एक गंभीर सुरक्षा चिंता के रूप में देख रहे हैं।

Related Articles

Back to top button