अन्तर्राष्ट्रीय

US: हमने मदद का प्रस्ताव दिया, पर भारतीय एजेंसियां खुद सक्षम, दिल्ली धमाके की जांच पर अमेरिकी विदेश मंत्री

ओंटारियो : अमेरिका (US) के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने बुधवार को दिल्ली में हुए धमाके को साफ तौर पर आतंकी हमला करार दिया। उन्होंने इस आतंकी घटना की जांच में भारत के पेशेवर रवैये की तारीफ की। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही भारत में अमेरिकी दूतावास ने दिल्ली धमाके की घटना को ‘विस्फोट’ बताते हुए इसमें मृतकों और घायलों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की थी। हालांकि, बुधवार को जब भारत की तरफ से धमाकों को आतंकी घटना करार दे दिया गया, तो अमेरिकी विदेश मंत्री ने भी इसी कड़ी में बयान दिया।

रूबियो का यह बयान जी7 के विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर एक मीडिया वार्ता के दौरान आया। यहां जब उनसे भारत में आतंकी हमले की घटना को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि जांच को लेकर भारत की तारीफ करनी होगी। वे काफी सधे और सतर्क रहे हैं। साथ ही उन्होंने पेशेवर तौर पर जांच की है। यह जांच अभी जारी है। यह साफ तौर पर एक आतंकी हमला था। यहां एक कार थी, जो खतरनाक विस्फोटकों से लदी थी और जिसमें ब्लास्ट ने कई लोगों की जान ले ली।

उन्होंने आगे जोड़ा, “मुझे लगता है कि वे जांच में काफी अच्छा काम कर रहे हैं और जब उनके पास तथ्य होंगे, तब वे तथ्यों को सामने भी रखेंगे।” अमेरिकी विदेश मंत्री ने बताया कि उन्होंने इसे लेकर भारत के अपने समकक्ष एस. जयशंकर से भी बात की। उन्होंने कहा कि हमने मदद की पेशकश की, लेकिन भारत अपने आप में जांच को संभालने में काफी सक्षम है और उसे मदद की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, “हमें इस घटना की गंभीरता का अंदाजा है और हमने इसके बढ़ने को लेकर बात भी की। हम इंतजार करेंगे कि जांच में क्या सामने आता है। हमने मदद की पेशकश की, लेकिन उन्हें इसकी जरूरत नहीं है। वे पहले ही बेहतर काम कर रहे हैं।”

गौरतलब है कि जयशंकर और रूबियो के बीच कनाडा के ओंटारियो में जी7 बैठक के इतर मुलाकात हुई। चर्चा के दौरान रूबियो ने दिल्ली धमाके में मौतों को लेकर संवेदना जाहिर की। साथ ही दोनों देशों के रिश्तों पर भी चर्चा की।

Related Articles

Back to top button