
Behraich : सीमांत इंटर कॉलेज में 14 को लगेगा विज्ञान मेला
रुपईडीहा, (बहराइच) : सीमांत इंटर कॉलेज में आगामी 14 नवम्बर 2025 को विज्ञान मेला (Science Fair) का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगा। इस दौरान छात्र-छात्राएँ अपने वैज्ञानिक प्रयोगों और नवाचारों का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उमाशंकर वैश्य, चेयरमैन रुपईडीहा उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अभिमन्यु मिश्रा, इंचार्ज इमिग्रेशन चेक पोस्ट तथा प्रभारी निरीक्षक आर.एस. रावत, रुपईडीहा मौजूद रहेंगे। विशेष अतिथि के रूप में एसएसबी 42वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट शिरकत करेंगे।
विद्यालय प्रशासन ने बताया कि विज्ञान मेले का उद्देश्य छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करना और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करना है। कॉलेज के प्रबंधक सुभाष चंद्र पाण्डेय, प्रबंधक प्रतिनिधि विकास पाण्डेय तथा प्रधानाचार्या प्रियंका पाण्डेय ने संयुक्त रूप से बताया कि यह मेला विद्यार्थियों को विज्ञान की नई दिशा में सोचने और प्रयोग करने की प्रेरणा देगा। कार्यक्रम में सहयोगी शिक्षक रोली श्रीवास्तव, वंदना श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, आलोक वैश्य, मुस्कान, मंजू गुप्ता, सौम्या मधेशिया एवं प्रियांशी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहेंगी।



