उत्तर प्रदेशबहराइचराज्य

छात्रों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में दिखाया कौशल

सीमांत इंटर कॉलेज में खेल दिवस का हुआ आयोजन

रुपईडीहा (बहराइच) : सीमांत इंटर कॉलेज में शुक्रवार को वार्षिक खेल दिवस (Sports Day) का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय के प्रबंधक सुभाष चंद्र पाण्डेय, प्रबंधक प्रतिनिधि विकास पाण्डेय एवं प्रधानाचार्या प्रियंका पाण्डेय ने बताया कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। खेलों से विद्यार्थियों में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व कौशल का विकास होता है।

उन्होंने कहा कि खेल दिवस का उद्देश्य विद्यार्थियों में शारीरिक तंदुरुस्ती के साथ मानसिक स्फूर्ति लाना और प्रतियोगिता की स्वस्थ भावना को बढ़ावा देना है। र्यक्रम के दौरान विजेता छात्रों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। विद्यालय परिसर में क्रिकेट, कबड्डी, रेस, खो-खो, रस्साकशी जैसी प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं और अभिभावकों की उपस्थिति में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Related Articles

Back to top button