तरनतारन उपचुनाव में AAP का कब्जा बरकरार, हरमीत संधू 12,091 वोटों से जीते; अकाली दल दूसरे, कांग्रेस चौथे नंबर पर

तरनतारन: पंजाब की तरनतारन विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपना कब्जा बरकरार रखा है। ‘आप’ के उम्मीदवार हरमीत संधू ने 12,091 वोटों के शानदार अंतर से जीत हासिल की है। उन्हें कुल 42,649 वोट मिले। इस जीत के साथ हरमीत संधू चौथी बार यहां से विधायक चुने गए हैं। प्रशासन द्वारा कुछ ही देर में इसका औपचारिक ऐलान किया जाएगा।
इस उपचुनाव में मुख्य मुकाबला ‘आप’ और अकाली दल के बीच रहा। दूसरे नंबर पर शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावा रहीं, जिन्हें 30,558 वोट मिले। वहीं, खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की पार्टी ‘अकाली दल-वारिस पंजाब दे’ के उम्मीदवार मनदीप सिंह खालसा 19,420 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे।
राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और वह 15,078 वोट पाकर चौथे नंबर पर खिसक गई। भाजपा उम्मीदवार 10 हजार का आंकड़ा भी नहीं छू पाए और उन्हें 6,239 वोटों से संतोष करना पड़ा।
गौरतलब है कि यह सीट 2022 के विधानसभा चुनाव में ‘आप’ के टिकट पर जीतने वाले विधायक कश्मीर सिंह सोहल के निधन के कारण खाली हुई थी। इस उपचुनाव के लिए 11 नवंबर को मतदान हुआ था, जिसमें 60.95% वोटिंग दर्ज की गई थी। यह 2022 (65.81%) की तुलना में कम मतदान था, लेकिन ‘आप’ अपनी सीट बचाने में कामयाब रही।



