उत्तर प्रदेशराज्य
बाराबंकी की पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दो की मौत, पांच झुलसे

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में गुरुवार दोपहर को पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए. इनमें से चार की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और राहत व बचाव कार्य देर तक जारी रहा.
घटना रामसनेहीघाट क्षेत्र के सराय बरई गांव की है. सराय बरई व आसपास का क्षेत्र पिछले 15 वर्षों में कई बार पटाखा फैक्ट्री हादसों का शिकार हो चुका है. बावजूद इसके न फैक्ट्री संचालक सबक ले रहे हैं और न ही प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं.



