उत्तर प्रदेशराज्यवाराणसी

बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत पर काशी में उमड़ा उत्सव, ढोल-नगाड़ों संग मना जश्न

गुलाबबाग स्थित भाजपा कार्यालय पर आतिशबाज़ी, मिठाई व विजय घोष की गूंज, नेताओं ने कहा, जनादेश ने विकास, सुशासन और मोदी-नीतीश नेतृत्व पर लगाई मोहर, संसदीय कार्यालय पर भी गूंजा विजय का शंखनाद

सुरेश गांधी

वाराणसी : बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत का संदेश जैसे ही काशी पहुंचा, पूरा शहर मानो उत्सव की उजास में नहा उठा। गुलाबबाग स्थित भाजपा कार्यालय का माहौल किसी बड़े पर्व से कम नहीं था। ढोल – नगाड़ों की थाप पर कार्यकर्ता उत्साह में झूम उठे, आसमान रंगीन आतिशबाज़ी से जगमगाया और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर विजय के इस क्षण को यादगार बना दिया।

पूरे परिसर में जीत की खुशी हल्कों की तरह फूटी, स्लोगनों, संगीत, मिठाइयों और गले मिलकर बधाई देने के सिलसिले ने लोकतांत्रिक उत्सव को जीवंत कर दिया। जवाहर नगर (भेलुपुर) स्थित प्रधानमंत्री संसदीय कार्यालय तक भी पहुंची। यहां कार्यकर्ताओं ने जोरदार आतिशबाज़ी की, ढोल नगाड़ों पर नाचे और मिठाई बांटकर उल्लास व्यक्त किया। विजय जुलूस संसदीय कार्यालय से निकलकर गुरुधाम चौराहे होते हुए वापस कार्यालय पहुंचा, जहां कार्यकर्ताओं ने गगनभेदी नारे लगाए, “मोदी जी को बधाई हो!” “सुशासन जिंदाबाद!”

भाजपा कार्यालय गुलाबी रोशनियों, केसरिया उमंग और जीत के जोश से अनुपम दृश्य बन गया। हर ओर एक ही स्वर गूंज रहा था, “एनडीए विजय! सुशासन की विजय!” काशी में यह उत्सव केवल एक राजनीतिक जीत का जश्न नहीं, बल्कि विकास और स्थिर नेतृत्व के प्रति जनता के विश्वास का अभिनंदन था।

जनता ने विकास-संकल्प पर मुहर लगाई : प्रदीप अग्रहरि
भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने कहा कि बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकासनीति और सुशासन मॉडल को पूरी शक्ति के साथ स्वीकार किया है। उन्होंने कहा, यह जीत कार्यकर्ताओं की तपस्या और जनता के आशीर्वाद की चमक है। बिहार ने बताया है कि राजनीति का आधार विकास ही है।

मोदी-योगी- नीतीश नेतृत्व की सामूहिक विजय : सरवर सिद्दीकी
भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सरवर सिद्दीकी ने एनडीए की जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सभी के कुशल नेतृत्व ने यह करिश्मा संभव किया। उन्होंने लड्डू वितरण कर कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा, यह जीत सहयोगी दलों और समर्पित कार्यकर्ताओं की संयुक्त मेहनत का परिणाम है।

उत्सव में जुटे अनेक दिग्गज नेता व कार्यकर्ता
इस उत्सव में महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, मेयर अशोक तिवारी, पूर्व महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, संसदीय कार्यालय प्रभारी शिवशरण पाठक, पूर्व मेयर रामगोपाल मोहले, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सुधीर मिश्रा, नंदजी पांडेय सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे। कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री मीना चौबे, पूर्व मेयर रामगोपाल मोहले, पूर्व एमएलसी शतरूद्र प्रकाश, सुभाष गुप्ता, राकेश शर्मा, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, क्षेत्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा नम्रता चौरसिया, सुरेश सिंह, निर्मला पटेल, रचना अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button