सऊदी अरब में 42 भारतीयों की मौत पर भारत सरकार का बड़ा कदम, जेद्दा में 24/7 कंट्रोल रूम बनाया, हेल्पलाइन नंबर जारी

नई दिल्ली/जेद्दा: सऊदी अरब में सोमवार को हैदराबाद के उमरा यात्रियों से भरी बस के भीषण हादसे के बाद भारत सरकार ने तुरंत कदम उठाए हैं। इस दर्दनाक घटना में 42 भारतीय यात्रियों की मौत हो गई है। ताजा जानकारी के मुताबिक, जेद्दा (Jeddah) स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास (Consulate General of India) ने पीड़ितों के परिवारों की सहायता के लिए एक 24×7 कंट्रोल रूम स्थापित किया है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा तब हुआ जब यात्रियों को ले जा रही बस की टक्कर एक डीजल टैंकर से हो गई, जिसके बाद बस में भीषण आग लग गई। भारतीय दूतावास ने मदीना के पास हुए इस बस हादसे को लेकर पीड़ितों की जानकारी और किसी भी तरह की सहायता के लिए 24 घंटे चलने वाले हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
हेल्पलाइन संपर्क विवरण:
टोल-फ्री (Toll-free): 8002440003
लैंडलाइन नंबर: 0122614093
लैंडलाइन नंबर: 0126614276
व्हाट्सएप (WhatsApp): +966556122301
तेलंगाना सरकार भी सक्रिय
इस बीच, तेलंगाना सरकार भी हादसे की खबर के बाद पूरी तरह सक्रिय है। राज्य सरकार ने कहा है कि वह रियाद और जेद्दा स्थित भारतीय दूतावास के साथ लगातार संपर्क में है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिल्ली में मौजूद राज्य के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे दूतावास के साथ नजदीकी तालमेल बनाकर पीड़ितों की जल्द से जल्द पहचान करने और शवों को वापस लाने से जुड़ी अन्य औपचारिकताओं में तेजी से मदद करें।



