अन्तर्राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

ईडन टेस्ट में भारत की करारी हार के बाद गांगुली–गंभीर आमने-सामने, पिच पर छिड़ी तकरार

मुंबई: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी। तीन दिनों में खत्म हुए इस मुकाबले ने टीम प्रबंधन की रणनीति, पिच की तैयारी और खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। हार के बाद भारतीय मुख्य कोच गौतम गंभीर और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली सार्वजनिक रूप से आमने-सामने आ गए, जिससे विवाद और गहरा गया है।

गांगुली का हमला – “टेस्ट 5 दिन चलना चाहिए, 3 दिन नहीं”
भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष रह चुके सौरव गांगुली ने टीम की रणनीति और पिच चयन पर गंभीर सवाल उठाए। गांगुली ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा— “गंभीर को अपने खिलाड़ियों पर भरोसा करना सीखना चाहिए। टेस्ट मैच पांच दिन चलता है, तीन दिन में नहीं खत्म होना चाहिए। उम्मीद है वह मेरी बात सुन रहे होंगे।” उनके बयान के बाद क्रिकेट जगत में बहस छिड़ गई है कि क्या भारतीय टीम अत्यधिक टर्निंग पिचों पर निर्भर होकर विदेशी टीमों को मुकाबले में बढ़त दे रही है।

गंभीर का पलटवार – “पिच वैसी ही थी, जैसी हमने मांगी”
मुख्य कोच गौतम गंभीर ने पिच को लेकर उठे सभी सवालों पर सफाई दी और गांगुली की टिप्पणी का परोक्ष जवाब भी दिया। गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा— “यह पिच बिल्कुल वैसी ही थी जैसी हमने मांगी थी। खेलने लायक न होने की बात गलत है। ईडन की विकेट मानसिक मजबूती को परखती है और अच्छे डिफेंस वाले बल्लेबाजों ने रन भी बनाए।” उन्होंने क्यूरेटर सुजन मुखर्जी को सहयोगी बताते हुए पिच को “मुकाबले योग्य” बताया।

30 रन से जीता साउथ अफ्रीका कप्तान तेम्बा बावुमा के जुझारू अर्धशतक के बाद अनुभवी ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर की ईडन गार्डस की खतरनाक पिच पर बलखाती गेंदों के जादू से दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में तीसरे दिन ही रविवार को यहां 30 रन से हराकर भारतीय धरती पर 15 साल में अपनी पहली जीत दर्ज की। भारत के सामने 124 रन का लक्ष्य था लेकिन उसकी टीम 35 ओवर में 93 रन पर आउट हो गई। इससे साउथ अफ्रीका ने दो मैच की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। भारतीय कप्तान शुभमन गिल गर्दन में अकड़न के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे।

Related Articles

Back to top button