Share Market: खुलते ही सरपट दौड़ा बाजार, सेंसेक्स ने लगाई लंबी छलांग…निफ्टी 25,950 के पार

Share Market News: बिहार चुनाव में एनडीए की भारी जीत और वैश्विक संकेतों के चलते आज शेयर बाजार में तेजी का रुख रहा। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 137 अंक बढ़कर 84,700.50 पर खुला। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स एनएसई निफ्टी भी 53 अंक बढ़कर 25,948 पर खुला। बाजार खुलने के बाद भी तेजी जारी रही। खबर लिखे जाने तक कुल मिलाकर 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 60 अंक बढ़कर 84,823 पर पहुंच गया। 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स एनएसई निफ्टी भी अब 64 अंक बढ़कर 25,974 पर पहुंच चुका है।
ऑल टाइम हाई पर निफ्टी बैंक
लार्जकैप के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी बनी हुई है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 336 अंक या 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,075 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 111 अंक या 0.61 प्रतिशत की मजबूती के साथ 18,366 पर था। बैंकिंग शेयरों में तेजी के कारण निफ्टी बैंक नए ऑल-टाइम हाई 58,977 पर पहुंच गया है।
शेयर मार्केट में क्यों आई तेजी?
बाजार में आई इस तेजी के पीछे बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की भारी जीत को कारण माना जा रहा है। बिहार की इस जीत से केंद्र में गठबंधन सरकार में स्थिरता बढ़ने की उम्मीद है। चुनाव नतीजे शुक्रवार को आए थे। जिसके बाद आज पहली बार शेयर मार्केट में कारोबार हो रहा है।
तेजी के बीच टाटा का शेयर क्रैश
शेयर बाजार में तेजी के बीच आज शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स (TMPV) के शेयरों में 7% से अधिक की गिरावट आई, जबकि इसके लक्जरी व्यवसाय, जगुआर लैंड रोवर ने शुद्ध लाभ में साल-दर-साल 2,110% की वृद्धि दर्ज की।
एशियाई शेयर बाजारों का हाल
एशिया के बाजारों में सोमवार यानी आज मिलाजुला कारोबार हुआ है। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 1.43 प्रतिशत की तेजी आई जबकि कोस्डैक में 0.68 प्रतिशत की तेजी आई। जापान का निक्केई 0.39 प्रतिशत और टॉपिक्स 0.44 प्रतिशत गिर गया। इसके साथ ही हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने थोड़ा कम खुलने का संकेत दिया। इस बीच कच्चे तेल की कीमतों में लगातार नरमी बनी हुई है। ताजे भाव की बात करें तो डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 0.84 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 63 डॉलर प्रति बैरल है।



