
Umred Bus Fire: उमरेड से नागपुर मार्ग पर चक्रीघाट शिवार में रविवार को दोपहर के समय वीआईटी कॉलेज के पास यात्रियों से भरी निजी ट्रैवल्स बस में अचानक आग लगने की गंभीर घटना से हड़कंप मच गया। यात्रियों ने जैसे ही बस के सामने से धुंआ उठते हुए देखा तो तत्काल सभी यात्री बस से नीचे उतर गए। बताया गया कि इससे बस में सवार सभी 45 यात्री बाल-बाल बच गए। गोपाला ट्रैवल्स की यह बस बताई गई।
बस में मची चीख-पुकार
इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इससे ट्रैवल्स बस के भीतर यात्रियो मे अफरा-तफरी तथा चीख-पुकार और भागदौड़ साफ दिखाई दे रही है। जानकारी अनुसार निजी ट्रैवल्स बस नागपुर की ओर जाते समय बस के इंजन के हिस्से से अचानक धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते धुआं बढ़ता गया और कुछ ही पलों में उसने आग का रूप धारण कर लिया। स्थिति को गंभीर होती देखकर यात्रियों ने तुरंत बस से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। कुछ क्षणों के लिए ट्रैवल्स के यात्रियों में अफरातफरी मच गई।
बड़ा गंभीर हादसा टल गया
सौभाग्य से इस पूरी गंभीर घटना में किसी भी यात्री को कोई क्षति नहीं पहुंची। यात्रियों की तत्परता से एक बड़ा गंभीर हादसा टल गया। इस गंभीर घटना के कारण कुछ समय के लिए उमरेड से नागपुर मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ। ट्रैवल्स बस में आग लगने का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। उमरेड पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।



