राज्य

प्रदूषित हवा और ठंडी रातों से हिमाचल में हालात खराब

शिमला: हिमाचल प्रदेश में हवा की गुणवत्ता खराब होने और रात के तापमान में गिरावट की वजह से आम लोगों के लिए हालात दिनोंदिन खराब होते जा रहे हैं। मौसम सूखा रहने और दिन में धूप निकलने के साथ सूरज डूबने के बाद तापमान में बहुत अधिक गिरावट दूसरी बड़ी चुनौती बन रही है।

हिमाचल का मौसम बुजुर्गों, बच्चों और सांस की बीमारी वाले लोगों के लिए जानलेवा बनता जा रहा है। वर्तमान में राज्य की वायु गुणवत्ता का इंडेक्स (एक्यूआई) 107 है, जो हिमाचल को ‘खराब’ कोटि में रखता है। अलग-अलग जिलों में प्रदूषण का स्तर अलग-अलग है। हिमाचल का बद्दी सबसे अधिक प्रभावित औद्योगिक जोन बना हुआ है, जिसकी एक्यूआई 163 है। यह ‘खराब से बहुत खराब’ कोटि में है।

राजधानी शिमला में अमूमन पहाड़ों की हवा साफ रहती है। लेकिन वहां भी प्रदूषण के स्तर में चिंताजनक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शिमला में एक्यूआई 133 रहा, जिसे स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कमजोर लोगों के लिए ‘अस्वास्थ्यकर’ कोटि में रखा गया है।

Related Articles

Back to top button