व्यापार

RBI की बड़ी पहल! भारत-यूरोप के बीच अब आसान होगी डिजिटल पेमेंट, UPI को मिलेगा ग्लोबल बूस्ट

नई दिल्ली: भारत ने डिजिटल पेमेंट्स के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पुष्टि की है कि भारत का यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) यूरोपियन सेंट्रल बैंक की TIPS (Target Instant Payment Settlement) प्रणाली से जल्द ही लिंक हो जाएगा। इस फैसले से भारत और यूरोप के बीच पैसे भेजना पहले से कहीं अधिक तेज, आसान और किफायती हो जाएगा। यूरोप में बसे भारतीयों, छात्रों और पेशेवरों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

TIPS क्या है और कैसे काम करता है?
TIPS यूरोपियन सेंट्रल बैंक (ECB) का एक रियल-टाइम डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म है। इस नेटवर्क से यूरोप के 30 से अधिक देशों के बैंक जुड़े हैं, जो एक देश से दूसरे देश में तुरंत पेमेंट सेटलमेंट की सुविधा देता है।

➤ एक तरह से इसे यूरोप का UPI सिस्टम भी कहा जाता है।
RBI और NPCI International (NIPL) ने यूरोपियन सेंट्रल बैंक के साथ पिछले कई महीनों में इस पर गहन बातचीत की, जिसके बाद अब UPI–TIPS लिंकिंग के इम्प्लीमेंटेशन फेज पर दोनों पक्षों ने सहमति बना ली है।

➤ UPI–TIPS लिंक होने से क्या फायदे मिलेंगे?
भारत–यूरोप के बीच रेमिटेंस तुरंत पहुंचेगा
अब यूरोप से भारत या भारत से यूरोप में भेजा गया पैसा सेकंड्स में ट्रांसफर हो सकेगा।

➤ बैंक चार्ज और फॉरेक्स फीस होगी कम
पारंपरिक रेमिटेंस सर्विसेज में लगने वाली भारी फीस में काफी कमी आ सकती है।

➤ यूरोप में बसे भारतीयों के लिए बड़ी राहत
स्टूडेंट्स, नौकरीपेशा लोग, बिजनेस ट्रैवलर्स और एनआरआई कम खर्च में पेमेंट ट्रांसफर कर सकेंगे।

➤ भारतीय टूरिस्ट भी कर सकेंगे UPI पेमेंट
यूरोप घूमने जाने वाले लोगों को कई देशों में कार्ड या कैश की टेंशन नहीं होगी। QR स्कैन करके UPI से पेमेंट करना संभव होगा।

UPI का वैश्विक विस्तार और मजबूत होगा
UPI पहले ही सिंगापुर, UAE, फ्रांस, मॉरीशस, नेपाल, भूटान सहित कई देशों में स्वीकार किया जा रहा है। अब यूरोप का सबसे बड़ा पेमेंट नेटवर्क TIPS भी जुड़ने वाला है। यह UPI को वैश्विक पेमेंट सिस्टम की श्रेणी में और ऊंचा स्थान देगा।

G20 एजेंडा से जुड़ी पहल
RBI ने साफ किया है कि UPI और TIPS को जोड़ना G20 के वैश्विक डिजिटल पेमेंट मिशन से मेल खाता है।
G20 देशों ने सस्ते, सुरक्षित और जल्दी क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट्स को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा था।
भारत ने अपनी G20 अध्यक्षता के दौरान UPI को वैश्विक मंच पर प्रमोट किया था, और अब यह उस प्रयास का बड़ा परिणाम है।
➤ UPI–TIPS कनेक्शन के लिए RBI, NIPL और यूरोपियन सेंट्रल बैंक मिलकर इन हिस्सों पर काम करेंगे:
➤ तकनीकी इंटीग्रेशन
➤ जोखिम प्रबंधन
➤ सेटलमेंट मैकेनिज़्म
➤ सुरक्षा और डेटा प्रोटेक्शन

Related Articles

Back to top button