एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या, मृतकों में दो बच्चे भी शामिल; घर से 500 मीटर दूर मिली एक लाश

दुमका: झारखंड के दुमका जिले में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई है। घटना हंसडीहा थाना क्षेत्र के बरदेही गांव की है, जहां पति, पत्नी और उनके दो छोटे बच्चों के शव मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच शुरू कर दी है। यह वारदात जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर हुई। पुलिस के अनुसार, घर के अंदर पत्नी और दोनों बच्चों के शव मिले, जबकि पति का शव घर से लगभग 500 मीटर दूरी पर खेत में पाया गया। पति के गले पर रस्सी के निशान मिले हैं, जिससे मामले को लेकर कई तरह के संदेह पैदा हो रहे हैं। मृतकों की पहचान बीरेंद्र कुमार (32), उनकी पत्नी आरती कुमारी (27), बेटे विराज (2) और बेटी रूही (4) के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, बीरेंद्र मछली बेचने का काम करते थे और दो दिन पहले ही पत्नी को मायके से वापस लाए थे। रविवार सुबह जब घर का दरवाजा खोला गया, तो अंदर आरती और बच्चों के शव पड़े मिले। इसके बाद ग्रामीणों ने बीरेंद्र की तलाश की और उनका शव खेत में मिला।
सूचना मिलते ही हंसडीहा थाना प्रभारी ताराचंद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घर तथा आसपास के इलाके की जांच शुरू की। दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि पुलिस टीम स्थल पर मौजूद है और मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।



