Adhaar card में बड़ा बदलाव: अब आधार कार्ड में नहीं छपेंगे नाम- पता, QR कोड से ही होगी पूरी पहचान

नई दिल्ली: डिजिटल पहचान की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए UIDAI (यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) बड़े बदलाव की तैयारी में है। आगामी दिसंबर 2025 में प्रस्तावित नए नियमों के तहत आधार कार्ड पर नाम, पता या 12 अंकों की संख्या जैसी जानकारी छापकर नहीं दी जाएगी। नए कार्ड पर सिर्फ उपयोगकर्ता की फोटो और एक QR कोड होगा, जिसमें सारी व्यक्तिगत जानकारी सुरक्षित रूप से एनक्रिप्टेड रहेगी।
क्यों किया जा रहा यह बदलाव
UIDAI के CEO भुवनेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में कई संस्थाएं—होटल, इवेंट आयोजक, सोसाइटी आदि—आधार की फोटो कॉपी लेकर स्टोर करती हैं, जबकि यह कानून के अनुसार अवैध है। इससे लोगों के निजी डेटा का गलत इस्तेमाल होने का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने कहा, “अगर कार्ड पर जानकारी छपी रहेगी, तो लोग उसी कागज को पहचान के तौर पर इस्तेमाल करते रहेंगे और कुछ लोग इसका गलत फायदा उठा सकते हैं।” नई प्रणाली में सभी जानकारी QR कोड में सुरक्षित रूप से छुपी रहेगी और इसे केवल आधिकारिक स्कैनिंग उपकरण या ऐप से ही पढ़ा जा सकेगा।
आधार सिर्फ ऑथेंटिकेशन के लिए
UIDAI ने स्पष्ट किया कि आधार कार्ड को पहचान पत्र की तरह दिखाकर इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। अब पहचान केवल QR कोड या आधार नंबर के माध्यम से ही हो सकेगी। ऐसा करने से नकली कार्ड बनाना और छपी हुई जानकारी का गलत उपयोग करना मुश्किल हो जाएगा। प्रस्तावित बदलाव 1 दिसंबर 2025 की बैठक में औपचारिक रूप से मंजूर किया जाएगा।
नया mAadhaar ऐप और डिजिटल पहचान का भविष्य
UIDAI पुराने mAadhaar ऐप को बदलकर नया ऐप लॉन्च करने जा रहा है। इस ऐप में QR कोड स्कैनिंग के साथ फेशियल रिकग्निशन फीचर होगा। उपयोगकर्ता अपनी जानकारी चुनकर साझा कर सकेंगे। नया ऐप DigiYatra जैसी सुविधा देगा, जिससे होटल चेक-इन, इवेंट एंट्री या सोसाइटी गेट पर प्रवेश सुरक्षित और तेज़ी से हो सकेगा।



