उत्तर प्रदेशबहराइचराज्य

मिशन शक्ति फेज-5 : साइबर व सड़क सुरक्षा पर छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

आदर्श इंटर कॉलेज में पुलिस टीम ने छात्रों को दी अहम सीख

राहुल उपाध्याय

बहराइच : मिशन शक्ति फेज 5 राष्ट्रीय साइबर जागरूकता अभियान तथा सड़क सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को थाना क्षेत्र के मोहल्ला नाजिरपुरा स्थित आदर्श इंटर कॉलेज में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह की उपस्थिति में उप निरीक्षक विशेष सिंह,उप निरीक्षक विभा दूबे,हेड कांस्टेबल जय प्रकाश यादव, महिला हेड कांस्टेबल भगवती वर्मा,महिला आरक्षी चांदनी यादव,कांस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल अजय यादव मिशन शक्ति टीम ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध, महिला सुरक्षा, सड़क सुरक्षा तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

टीम ने बताया कि किसी भी अंजान व्यक्ति के साथ ओटीपी,बैंक खाता नम्बर, एटीएम का सीवीवी,डेबिट/क्रेडिट कार्ड जानकारी साझा न करें। बैंक कभी भी फोन पर ऐसी जानकारी नहीं मांगता। उन्होंने छात्रों को संदिग्ध लिंक, ऐप डाउनलोड न करने और व्हॉट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर टू-स्टेप वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से सक्रिय करने की सलाह दी। किसी भी साइबर फ्रॉड की स्थिति में तत्काल 1930 या www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करने के लिए जागरूक किया गया।

महिला संबंधी शिकायतों के लिए यूपी सरकार के टोल फ्री नंबर 1090, 1098, 1076, 112, 181 और चिकित्सा आपातकालीन सेवा 108 के उपयोग की जानकारी भी दी गई। सड़क सुरक्षा के तहत छात्रों को हेलमेट व सीटबेल्ट के अनिवार्य उपयोग, शराब पीकर वाहन न चलाने, मोबाइल पर बात न करने तथा सभी यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।

Related Articles

Back to top button