उत्तर प्रदेशबहराइचराज्य

बीडीओ ने जांच में महिला को दिखा दिया मृत, रुकी पेंशन

-जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत के बाद डीपीओ को जिंदा मिली महिला-पुन: पेंशन बहाल करने के लिए भरवाया प्रपत्र

संजय श्रीवास्तव

जरवल (बहराइच) : जरवल कस्बा निवासी एक महिला को कुछ लोगों ने मृत दिखाकर पेंशन रुकवा दिया। तेजवापुर के तत्कालीन बीडीओ ने जांच की तो उन्होंने भी मृतक होने की रिपोर्ट लगा दी। शासन ने पुन: जांच करवाई तो डीपीओ की जांच में महिला जीवित मिली। जिस पर उन्होंने पेंशन बहाल करने के निर्देश दिए। महिला ने तत्कालीन बीडीओ पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है। जिले के जरवल विकास खंड के कस्बा निवासी प्रेमा देवी के पति रमाशंकर की मौत हो चुकी है। जिस पर उन्हें सरकार की ओर से विधवा पेंशन मिल रही थी। इसी बीच किसी ने रंजिश वश महिला के मृत होने की सूचना देकर पेंशन रुकवाने का प्रार्थना पत्र भी दे दी। महिला ने इसकी शिकायत तत्कालीन जिलाधिकारी मोनिका रानी से की थी। जिस पर तेजवापुर के तत्कालीन बीडीओ को डीएम ने जांच सौंपी थी।

जांच रिपोर्ट में महिला को बीडीओ ने भी मृत दर्शा दिया। महिला का पेंशन 13 फरवरी को महिला का पेंशन रोक दिया गया। इस पर परेशान महिला ने जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत की। उच्च अधिकारियों ने जांच जिला प्रोबेशन अधिकारी विनाेद राय को सौंपी। शिकायत संदर्भ संख्या 9251800057889 की जांच की तो महिला जिंदा मिली। इस पर डीपीआरओ ने अपनी रिपोर्ट निरंतर) कर दिया गया है। इसकी रिपोर्ट 11 नवंबर को डीएम को भेज दी है। महिला ने तत्कालीन बी डी ओ पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है ताकि भविष्य में दूसरे के साथ इस तरीके का व्यवहार न कर सके।

Related Articles

Back to top button