उत्तर प्रदेशराज्य

भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर राजकीय इंटर कॉलेज ददेरा पुरा में छात्रों ने पेश किए मनमोहक कार्यक्रम

अयोध्या, 15 नवम्बर: भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज ददेरा पुरा, अयोध्या में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आदिवासी नायक और स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत बिरसा मुंडा की जयंती पर बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, भाषण और गीतों के माध्यम से उनके योगदान को याद किया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन और भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। इस दौरान उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “बिरसा मुंडा भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के ऐसे वीर योद्धा थे जिन्होंने कम उम्र में ही अपने समाज को एकजुट कर अत्याचार और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई। हमें उनकी वीरता, त्याग और संघर्ष की भावना से प्रेरणा लेनी चाहिए। बच्चों में यदि सामाजिक जागरूकता और नैतिक मूल्यों का विकास होगा, तभी देश मजबूत बन सकेगा।”

इसके बाद शिक्षक प्रमोद कुमार ने अपने संबोधन में कहा, “बिरसा मुंडा सिर्फ आदिवासी समाज के नायक नहीं, बल्कि पूरे भारत के प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ जन-आंदोलन चलाकर यह साबित किया कि सत्य और साहस के सामने बड़ी से बड़ी ताकत भी टिक नहीं सकती। हमें उनके जीवन चरित्र को बच्चों तक पहुँचाने की जरूरत है ताकि नई पीढ़ी इतिहास और देश की जड़ों से जुड़ी रहे।”

कार्यक्रम में छात्रों ने बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें उनकी संघर्ष गाथा और जनसेवा को प्रभावी ढंग से दिखाया गया। इसके अलावा बच्चों ने देशभक्ति गीत, कविता पाठ और भाषण के माध्यम से आदिवासी गौरव दिवस का संदेश दिया। शिक्षकों ने बच्चों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में देशभक्ति, सामाजिक समझ और महान स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान की भावना विकसित होती है। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button