उत्तर प्रदेशराज्य
भाजपा सांसद की मां का निधन, राजनीति में शोक की लहर, CM ने जताया दुख

लखनऊ: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा की मां ललिता शर्मा का बुधवार देर रात निधन हो गया। वह 85 वर्ष की थीं और पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थीं। यह जानकारी पारिवारिक सूत्रों ने दी। सूत्रों के अनुसार, ललिता शर्मा ने सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार दोपहर सेक्टर 94 स्थित ‘अंतिम निवास’ श्मशान घाट पर किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान भाजपा के कई जनप्रतिनिधि, संगठन के पदाधिकारी और अन्य लोग मौजूद रहे।
इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम को सेक्टर 15-ए स्थित सांसद के आवास पर पहुंचे और शोक संवेदना प्रकट की। मुख्यमंत्री ने सांसद की माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और परिजनों को ढांढस बंधाया।



