उत्तर प्रदेशराज्य
दर्दनाक सड़क हादसा: कार की भीषण टक्कर ने छीनी 6 जिंदगियां, चारों ओर बिखरा खून ही खून

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बीते गुरुवार को गंगा एक्सप्रेसवे पर एक बेहद भयावह सड़क हादसा हुआ। सब्जी से भरी बोलेरो पिकअप और एक मारुति कार आमने-सामने भिड़ गईं जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
कैसे हुई दुर्घटना?
यह हादसा रात के समय हुआ जब एक पिकअप वाहन और एक तेज रफ्तार कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
छह लोगों की मौत
हादसे का शिकार हुई कार में सवार सभी 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से शवों को बाहर निकालने का काम शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस अब इस घटना के कारणों की जांच कर रही है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।



