उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

वार्षिकोत्सव में दिखी पौराणिक और सांस्कृतिक विरासत की भव्य झलक

लखनऊ : टी.एच.एस. इंटरनेशनल स्कूल, कुर्सी रोड में आयोजित दो-दिवसीय वार्षिकोत्सव में प्रतिभागियों ने पौराणिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुतियां दिखाई। इन प्रस्तुतियों को देख कर उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। समारोह के दूसरे दिन मंच पर भारतीय संस्कृति, इतिहास, पौराणिकता और आधुनिकता का अद्भुत संगम देखने को मिला। विद्यालय के जूनियर तथा सीनियर विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट तालमेल, अभिनय और नृत्य कौशल का परिचय दिया।

मुख्य आकर्षण : वरिष्ठ वर्ग की प्रस्तुतियां
चारों युगों पर आधारित ‘रही गंगा अवतरण’ नृत्य-नाटिका रही जिसमें छात्रों ने सत्ययुग, त्रेतायुग, द्वापरयुग और कलियुग की संदर्भित घटनाओं को मंच पर जीवंत किया। भगीरथ की तपस्या, गंगा का अवतरण और शिव के जटाओं में गंगा का धारण पूरी प्रस्तुति अत्यंत दैदीप्यमान रही। अंग्रेज़ी नाटकसामाजिक संदेश पर आधारित यह नाटक विद्यार्थियों की भाषा प्रवीणता और अभिनय क्षमता को दर्शाता है। ‘जय जय शिव शंकर’ऊर्जामयी समूह नृत्य ने सभागार में उत्साह का संचार किया। कलयुग नृत्यआधुनिक युग की चुनौतियों, तकनीक के प्रभाव और मानव मूल्यों के महत्व को रचनात्मक शैली में प्रस्तुत किया गया। इन प्रस्तुतियों से छात्रों में नेतृत्व, सहकार्य, सृजनात्मकता और सांस्कृतिक चेतना का समग्र विकास का सुंदर चित्रण किया।

मुख्य अतिथि ने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि कार्यक्रम संस्थान की उत्कृष्ट शिक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ सांस्कृतिक बुनियाद को दर्शाता है। वार्षिकोत्सव का समापन राष्ट्रीय गीत और धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। अभिभावकों, अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की सहभागिता ने कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया। समारोह में टी.एच.एस. इंटरनेशनल स्कूल की निदेशिका रूपा खन्ना, रश्मिता खन्ना, निदेशक हर्ष खन्ना, ऋषि खन्ना तथा प्रधानाचार्या प्रिया नंदा उप प्रधानाचार्या चारु गोयल की उपस्थिति ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। इस अवसर पर प्रतिष्ठित मुख्य अतिथि एक्टर रजित कपूर एवं आशीष कपूर ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए।

Related Articles

Back to top button