कल लॉन्च होगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी e-Vitara, EV मार्केट में मचने वाला है बड़ा धमाका

नई दिल्ली: भारत की इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए मारुति सुजुकी अब अपने नए अध्याय की शुरुआत करने जा रही है। कंपनी कल, यानी 2 दिसंबर को भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी e-Vitara पेश करने वाली है। लंबे समय से प्रतीक्षित इस मॉडल को लेकर ग्राहकों में खासा उत्साह है। लॉन्च से पहले ही कंपनी गुजरात प्लांट में इसका उत्पादन शुरू कर चुकी है और शुरुआती यूनिट्स यूरोप सहित कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भेजे जा चुके हैं। भारत में इसकी बिक्री प्रीमियम Nexa नेटवर्क के जरिए की जाएगी, जिससे साफ है कि यह एसयूवी कंपनी के लिए एक खास प्रोडक्ट होने वाली है।
बैटरी विकल्प और दमदार रेंज मारुति सुजुकी की यह इलेक्ट्रिक एसयूवी रेंज को लेकर बेहद प्रभावशाली मानी जा रही है। कंपनी इसके लिए दो LFP बैटरी पैक उपलब्ध कराने वाली है, जिन्हें BYD द्वारा सप्लाई किया जाएगा। पहला विकल्प 48.8 kWh का है जबकि दूसरा 61.1 kWh का बड़ा पैक दिया गया है। बड़ी बैटरी के साथ e-Vitara एक बार की चार्जिंग में 500 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा तय करने की क्षमता रखती है, जो इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में इसे खास बनाती है। फास्ट चार्जिंग की सुविधा के साथ बैटरी को शून्य से 80 प्रतिशत तक पहुंचने में लगभग 50 मिनट का समय लगता है। कीमत को लेकर उम्मीद है कि इसका शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस लगभग 17 लाख रुपये से ऊपर रहेगा।
डिज़ाइन और फीचर्स में होगा प्रीमियम अनुभव
फीचर लोडिंग के मामले में e-Vitara पूरी तरह आधुनिक और हाई-टेक अनुभव देती है। कैबिन में 10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा, जिसमें वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा 10.1 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10-वे पावर एडजस्टेबल सीट, सात एयरबैग, लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा इसकी प्रीमियम पहचान को और मजबूत बनाते हैं। डिजाइन भाषा भी आधुनिक है, जो इसे मौजूदा बाजार की इलेक्ट्रिक एसयूवीज के समान खड़ा करती है।
किन मॉडलों से होगा मुकाबला
मारुति सुजुकी की यह नई इलेक्ट्रिक एसयूवी भारतीय बाजार में कई स्थापित मॉडलों को चुनौती देने के लिए उतरेगी। लॉन्च के बाद इसका मुख्य मुकाबला Tata Curvv EV, Harrier EV, Hyundai Creta Electric, Mahindra XUV 9e, Mahindra BE 6 और MG ZS EV जैसे मॉडलों से होगा। बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच e-Vitara का आगमन इस सेगमेंट को और रोमांचक बनाने वाला है।



