उत्तर प्रदेशराज्यवाराणसी

काशी के युवा ऋषि देवव्रत पर प्रधानमंत्री मोदी का स्नेह-आशीष

19 वर्षीय वैदिक साधक की फोटो साझा कर पीएम ने कहा, “यह तपस्या आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा दीप

सुरेश गांधी

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी के 19 वर्षीय देवव्रत महेश रेखे की अद्भुत वैदिक साधना पर न केवल गर्व व्यक्त किया, बल्कि उनकी फोटो साझा कर देशभर में इस युवा तपस्वी की असाधारण उपलब्धि को सम्मान दिया।प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, देवव्रत ने शुक्ल यजुर्वेद की माध्यन्दिन शाखा के 2000 मंत्रों वाले ‘दण्डकर्म पारायणम्’ को 50 दिनों तक बिना किसी अवरोध, बिना किसी विचलन के पूर्ण किया, यह जानकर मन प्रफुल्लित हो गया। उन्होंने कहा कि देवव्रत की यह साधना उस गुरु, शिष्य परंपरा का सर्वोत्तम रूप है जिसने भारत की आध्यात्मिक परंपरा को सदियों तक जीवित रखा। एक किशोर आयु का युवक इतने कठोर अनुशासन, शुद्ध उच्चारण और निरंतर साधना के साथ दण्डकर्म पारायणम् पूर्ण करे, यह स्वयं में दुर्लभ, प्रेरक और अनुकरणीय है।

देवव्रत की वैदिक तपः सिद्धि पर प्रधानमंत्री मोदी गर्वित
काशी के सांसद के रूप में प्रधानमंत्री ने विशेष गर्व व्यक्त किया कि यह दिव्य साधना विश्व की आध्यात्मिक राजधानी, महादेव की नगरी काशी, की पवित्र भूमि पर संपन्न हुई। उन्होंने देवव्रत के परिवार, संत, समाज, वैदिक विद्वानों और उन सभी संस्थाओं को प्रणाम किया जिन्होंने इस कठिन और दिव्य साधना में सहयोग किया। देवव्रत की साधना की यह तस्वीर अब केवल एक फोटो नहीं, बल्कि नवयुग में वैदिक पुनर्जागरण की पहचान बन चुकी है। यह उपलब्धि न केवल काशी का गौरव बढ़ाती है, बल्कि उस वैदिक परंपरा की पुनःस्थापना करती है जो सहस्रों वर्षों से भारत की आध्यात्मिक चेतना को प्रकाशमान करती आई है।

Related Articles

Back to top button