मुंबई को मिली पहली एसी लोकल ट्रेन
एजेन्सी/ मुंबई: चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्टरी से रवाना की गई मुंबई की पहली उपनगरीय वातानुकूलित ट्रेन आखिरकार महानगर पहुंच गई है और एक सप्ताह के भीतर इसे प्रायोगिक आधार पर चलाना शुरू कर दिया जाएगा।
मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, आज सुबह एसी लोकल ट्रेन मुंबई पहुंच गई और इसे कुर्ला कार शेड पर खड़ा किया गया है जहां पर हमारे तकनीकि कर्मचारियों इसके पहले चरण का मरम्मत और जांच करेंगे। उन्होंने बताया कि संभव है कि एक सप्ताह के भीतर हम इसे प्रायोगिक आधार पर चलाना शुरू कर देंगे और इसे पूरी तरह से चलाने में और 3-4 सप्ताह का समय लगेगा।
मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एस के सूद ने बताया कि सीआर के ट्रांस-हार्बर खंड पर इसे प्रायोगिक आधार पर चलाया जाएगा।
हालांकि, सूद ने यह उल्लेख नहीं किया कि इसे प्रायोगिक आधार पर कब तक चलाया जाएगा और व्यवसायिक तौर पर इसे किस मार्ग पर चलाया जाएगा।
सूद ने बताया, हम यह नहीं बता सकते हैं कि इसे कब तक प्रायोगिक आधार पर चलाया जाएगा। जब हम सफलतापूर्वक प्रायोगिक आधार पर इसे चला लेंगे व्यवसायिक परिचालन लाइन के बारे में तभी कुछ कहा जा सकता है।