स्पोर्ट्स

FIFA World Cup 2026 के लिए ग्रुपों का हुआ ऐलान, जानें किस ग्रुप में हैं स्टार रोनाल्डो और मेसी की टीमें

नई दिल्ली: फुटबॉल दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल है और अगले साल इसका महाकुंभ ‘फीफा वर्ल्ड कप 2026’ अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में आयोजित होगा। इस बार पहली बार कुल 48 टीमें भाग लेंगी, जिससे फैंस में काफी उत्साह है। फीफा वर्ल्ड कप 2026 का ड्रॉ एक समारोह में घोषित किया गया, जिसमें टॉम ब्रैडी, शैक्विल ओ’नील, आरोन जज और वेन ग्रेट्जकी जैसे सितारे शामिल हुए। टूर्नामेंट 11 जून से शुरू होगा और फाइनल 19 जुलाई को न्यू जर्सी के मेट लाइफ स्टेडियम में खेला जाएगा।

अब तक 42 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं, जबकि 6 टीमों का तय होना बाकी है। इनमें से 2 टीमें इंटरकॉन्टिनेंटल प्लेऑफ के जरिए जगह बनाएंगी। जॉर्डन, केप वार्डे, कुराकाओ और उज्बेकिस्तान पहली बार वर्ल्ड कप खेलते नजर आएंगी। क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल टीम को ग्रुप K में, लियोनल मेसी की अर्जेंटीना को ग्रुप J में और काइलियन एम्बाप्पे की फ्रांस तथा एर्लिंग हालैंड की नॉर्वे को ग्रुप I में रखा गया है। ऐसे में अगले साल कई रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद की जा रही है।

Related Articles

Back to top button