राष्ट्रीय
सिर्फ 13 साल की उम्र में बनाई खास वेबसाइट, बड़ा ऑफर मिलने पर बेच दी
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/04/akshat-mittal_landscape_1459842229.jpeg)
![akshat-mittal_landscape_1459842229](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/04/akshat-mittal_landscape_1459842229-300x139.jpeg)
अब अक्षत ने अपनी इस वेबसाइट को कारपूल एप ओराहीडॉटकॉम (orahi.com) को बेच दिया है। अक्षत की वेबसाइट ऑडईवनडॉटकॉम भी लोगों को कारपूल और राइडशेयर की सुविधा देने का काम करती है।
अक्षत ने अपनी यह वेबसाइट कितने रुपयों में बेची है, अभी तक उस रकम का खुलासा नहीं हुआ है। अक्षत ने यह वेबसाइट दिल्ली में लागू किए गए ऑड-ईवन नियम को ध्यान में रखते हुए लोगों के लिए बनाई थी।
आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने 1 जनवरी 2015 से 15 जनवरी 2015 तक के लिए ट्रायल के तौर पर लागू किया गया था, जिसे 15 अप्रैल 2016 से एक बार फिर 15 दिन के लिए लागू किया जाना है। इसे लेकर दिल्ली सरकार ने राजधानी के कई हिस्सों में विज्ञापन भी देने शुरू कर दिए हैं।