राज्यराष्ट्रीय

वर्क फ्रॉम होम पोस्ट पर किया क्लिक…पहले महिला ने कमाए 3900 रुपए, उसके बाद बैंक खाते से साइबर ठगों ने उड़ा दिए 31 लाख

नई दिल्ली: कर्नाटक के उडुपी शहर में साइबर ठगी का नया मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला के बैंक खाते से कुल 31 लाख रुपये ठग लिए गए। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ठगी की शुरुआत उस समय हुई जब महिला ने 29 नवंबर को फेसबुक पर एक पोस्ट देखी, जिसमें वर्क फ्रॉम होम करते हुए कमाई का दावा किया गया था। महिला ने पोस्ट पर क्लिक किया, जिसके बाद उसे एक व्यक्ति का फोन आया। उसने खुद को एनएसई कॉर्पोरेट ऑफिस का एचआर बताया।

उस व्यक्ति ने महिला से व्हाट्सऐप पर बात करने को कहा और फिर बातचीत टेलिग्राम ग्रुप में शिफ्ट हो गई। यहां महिला को एक डिजिटल फॉर्म भरने के लिए दिया गया और बताया गया कि सरल टास्क पूरा कर वह अच्छी कमाई कर सकती है। शुरुआत में स्कैमर्स ने महिला का भरोसा जीतने के लिए छोटे-छोटे टास्क के बदले कुछ रकम वापस भेजी। महिला ने पहले 1,000 और 2,000 रुपये UPI QR कोड के जरिए भेजे, जिसके बदले उसे 3,900 रुपये मिले। इससे उसे लगा कि यह काम सही है।

इसके बाद उसे रातों-रात अमीर बनने का लालच दिया गया और अधिक पैसे निवेश करने पर बड़ा मुनाफा मिलने का दावा किया गया। भरोसा करते हुए महिला ने अलग-अलग बैंक अकाउंट्स में कुल 31 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। बड़ी रकम प्राप्त होते ही साइबर ठगों ने अपने सभी नंबर बंद कर दिए और महिला को कोई रिटर्न नहीं मिला। काफी कोशिशों के बाद भी जब संपर्क नहीं हो पाया, तब महिला को समझ आया कि वह ठगी का शिकार हो चुकी है। इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। सरकारी एजेंसियां भी इस तरह के ‘टास्क स्कैम’ से सतर्क रहने की सलाह देती हैं।

Related Articles

Back to top button