अन्तर्राष्ट्रीय

USMCA समीक्षा से पहले बड़ा एक्शनः अमेरिका में नियुक्त कनाडा की पहली महिला राजदूत देंगी इस्तीफा, मार्क कार्नी ने कहा-बदलाव जरूरी

Washington: अमेरिका में कनाडा की शीर्ष राजदूत मुक्त व्यापार समझौते की समीक्षा से पहले इस्तीफा देंगी टोरंटो, 10 दिसंबर (एपी) अमेरिका में कनाडा की राजदूत ने मंगलवार को कहा कि वह अगले साल इस्तीफा दे रही हैं क्योंकि दोनों प्रमुख व्यापारिक साझेदार देश मुक्त व्यापार समझौते की समीक्षा करने की योजना बना रहे हैं। राजदूत क्रिस्टन हिलमैन ने एक पत्र में कहा कि यह सही समय है कि किसी ऐसे व्यक्ति को नियुक्त किया जाए जो अमेरिका-मेक्सिको-कनाडा मुक्त व्यापार समझौते को लेकर चल रही बातचीत पर नजर रखेगा।

इस समझौते की समीक्षा 2026 में होनी है। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि राजदूत हिलमैन ने समझौते की आगामी समीक्षा में कनाडा के लिए आधार तैयार किया है। कार्नी ने इस बात का भी उल्लेख किया कि हिलमैन कनाडा के इतिहास में अमेरिका में सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाली राजदूतों में से एक हैं। वह पिछले छह वर्षों से अमेरिका में कनाडा की राजदूत हैं। कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने 2017 में हिलमैन को नियुक्त किया था।

वह इस पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला थीं। हिलमैन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान व्यापार समझौते को लेकर वार्ता का नेतृत्व करने में मदद की। उन्होंने चीन में हिरासत में लिए गए दो कनाडाई नागरिकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए अमेरिकी और चीनी अधिकारियों के साथ काम भी किया। कनाडा दुनिया में व्यापार पर सबसे अधिक निर्भर देशों में से एक है, तथा कनाडा का 75 प्रतिशत से अधिक निर्यात अमेरिका को जाता है।

Related Articles

Back to top button