ऐश्वर्या राय बच्चन ने किया क्लेरिफाई, स्टनिंग लुक में आई नजर

मुंबई : ऐश्वर्या राय बच्चन ने रेड सी फिल्म फेस्टिवल में अपनी बेटी आराध्या बच्चन के बारे में बात की। उन्होंने साफ किया कि उनकी बेटी सोशल मीडिया पर नहीं है। उन्होंने कहा कि आराध्या (Aaradhya) के नाम से जो पेज हैं वो फैन पेज हैं। उन्होंने या उनके परिवार के किसी भी सदस्य ने न पेज बनाए हैं और न वे उन्हें माॅनिटर करते हैं।
ऐश्वर्या बोलीं, “जो चीजें ऑनलाइन हैं, कभी-कभी लोगों को लगता है कि वह आराध्या की हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। कोई शुभचिंतक है जिसने इसे बनाया है, ऐसा मुझे लगता है। जाहिर है, उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह आराध्या से, मेरे परिवार से, मेरे पति से और मुझे प्यार करते हैं। आपके सभी के प्यार के लिए धन्यवाद, लेकिन वह आराध्या का ऑफिशियल पेज नहीं है। आराध्या सोशल मीडिया पर नहीं हैं।”
उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी सीमित मौजूदगी के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल सिर्फ प्रोफेशनल बातचीत और कोलैबोरेशन के लिए करती हैं। ऐश्वर्या बोलीं, “सोशल मीडिया अब जिंदगी का हिस्सा बन गया है। इसका इस्तेमाल लोग एक-दूसरे के साथ बेहतर तरीके से जुड़ने के लिए, अपने प्रोफेशनल काम को शेयर करने के लिए, अपनी बात कहने के लिए करते हैं। हां, इसमें बहुत सारी अच्छी बातें हैं। हर कोई अपने फोन पर है और हर कोई उसमें खो जाता है। तो यह हमारी सच्चाई है, इससे मुंह नहीं मोड़ा जा सकता।”



