IPL इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने कैमरून ग्रीन, 25.20 करोड़ में KKR ने खरीदा

Cameron Green Sold To KKR For 25.20 Crore : जैसा कि पहले से कयास लगाए जा रहे थे, वैसा ही नजारा आईपीएल 2026 के ऑक्शन में देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पर फ्रेंचाइजियों ने जमकर बोली लगाई और आखिरकार कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 25.20 करोड़ रुपये की भारी रकम में अपनी टीम में शामिल कर लिया। ग्रीन इस ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक साबित हुए।
ऑक्शन में ग्रीन पर चली लंबी बिडिंग वॉर
जब कैमरून ग्रीन का नाम ऑक्शन में पुकारा गया तो शुरुआत में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जबरदस्त खींचतान देखने को मिली। कुछ ही देर बाद चेन्नई सुपर किंग्स भी इस रेस में कूद पड़ी। केकेआर और सीएसके के बीच काफी देर तक बिडिंग वार चलती रही, लेकिन अंत में शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने बाजी मार ली और ग्रीन को अपने खेमे में शामिल कर लिया।
टी20 इंटरनेशनल में कैमरून ग्रीन का प्रदर्शन
कैमरून ग्रीन ने साल 2022 से अब तक 21 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 32.56 की औसत और 160.30 की स्ट्राइक रेट से 521 रन बनाए हैं। ग्रीन के नाम टी20I में 42 चौके और 31 छक्के दर्ज हैं, साथ ही उन्होंने 6 अर्धशतक भी लगाए हैं। गेंदबाजी में भी वह उपयोगी साबित हुए हैं और 23.25 की औसत व 8.90 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 3 विकेट 35 रन रहा है।
आईपीएल में कैमरून ग्रीन के आंकड़े
आईपीएल में कैमरून ग्रीन अब तक दो सीजन खेल चुके हैं। उन्होंने 2023 में मुंबई इंडियंस और 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान ग्रीन ने 29 मैचों की 28 पारियों में 41.6 की औसत और 153.7 की स्ट्राइक रेट से कुल 707 रन बनाए हैं। आईपीएल में उनके नाम 62 चौके और 32 छक्के हैं, साथ ही उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। हालांकि, इस लीग में उन्होंने अब तक गेंदबाजी नहीं की है।
टी20 मैचों में कैमरून ग्रीन का रिकॉर्ड
अगर कैमरून ग्रीन के कुल टी20 करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 63 मुकाबलों में 33.35 की औसत और 151.07 की स्ट्राइक रेट से 1334 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 111 चौके और 63 छक्के लगाए हैं, साथ ही 1 शतक और 8 अर्धशतक उनके नाम दर्ज हैं। गेंदबाजी में ग्रीन ने 34.42 की औसत और 9.05 की इकॉनमी रेट से 28 विकेट हासिल किए हैं, जो उन्हें एक बेहतरीन ऑलराउंडर बनाता है।



