UP Weather Today: यूपी के 65 जिलों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड! छाएगा ऐसा घना कोहरा 10 मीटर भी देखना होगा मुश्किल

लखनऊ। पूरब से लेकर पश्चिम तक पछुआ हवा चलने से गलन और ठिठुरन बढ़ गई। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, बुधवार और गुरुवार को राजधानी सहित प्रयागराज, मिर्जापुर, आगरा, इटावा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली व आसपास के इलाकों में अत्यधिक घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसका प्रभाव प्रदेश के 60 से अधिक जिलों तक रहेगा।
अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अचानक मौसम बदलने की वजह पहाड़ों पर बर्फबारी और पछुआ हवा है। अगले दो दिनों में पछुआ हवा और तेज होगी, जिससे न्यूनतम तापमान में दो-तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। हालांकि, दिन के पारे में कोई बदलाव के आसार नहीं हैं।
यूपी के लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, लखनऊ, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, श्रावस्ती, बदायूं, बहराइच, हाथरस, फिरोजाबाद, मैनपुरी, औरेया, अमरोहा, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और आसपास के इलाकों में कोहरा घना होगा।
बुआई के लिए मौसम अनुकूल
जिला कृषि अधिकारी तेग बहादुर सिंह ने बताया कि वर्तमान में मौसम कृषि के अनुकूल है। समय बुआई करने वाले किसान गेहूं में पहला पानी लगा चुके हैं। यूरिया का छिड़काव भी कर रहे हैं। चूंकि गेहूं के लिए शुरुआती 40 दिन महत्वपूर्ण होते हैं। अभी एक सप्ताह तक कोई दिक्कत नहीं है। ठंड बढ़ने पर यदि पाले की स्थिति बनती है तो खेत में हल्का धुआं कर सकते हैं। आर्द्रता बढ़ेगी तो सरसों की फसल में माहू का प्रकोप बढ़ता है, लेकिन ऐसी स्थिति है नहीं।



