ज्ञान भंडार

कोहरे ने बिगाड़ा सफर, 200+ फ्लाइट्स कैंसिल, IndiGo ने जारी की एडवाइजरी, ट्रेनों पर भी पड़ी मार

Nagpur News: घने कोहरे का असर लगातार उड़ानों पर पड़ता नजर आ रहा है। इंडिगो एयरलाइंस ने बुधवार को अपनी बेंगलुरु-नागपुर फ्लाइट कैंसिल कर दी। ऐन समय पर फ्लाइट कैंसिल होने से यात्रियों को भारी परेशानी हुई। बताया जा रहा है कि यात्रियों ने इस पर जमकर नाराजगी जताई। इंडिगो ने बुधवार को देशभर में 200 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल कर दीं।

इनमें बेंगलुरु-नागपुर फ्लाइट भी शामिल है। सुबह उत्तर और पूर्वी भारत में घने कोहरे की वजह से घरेलू हवाई सेवाएं प्रभावित हुई हैं और इंडिगो एयरलाइंस ने लगातार दूसरे दिन भी फ्लाइट्स कैंसिल की है। मंगलवार को भी अलग-अलग एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स कैंसिल की गई थीं। यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए इंडिगो ने एक एडवाइजरी जारी की है।

बेंगलुरु-नागपुर फ्लाइट हुई कैंसिल
इसमें इंडिगो ने कहा, ‘कोहरे की वजह से कुछ फ्लाइट्स में देरी हो सकती है या शेड्यूल बदलना पड़ सकता है। ये फैसले सुरक्षा के हित में लिए जा रहे हैं। बुधवार को तय शेड्यूल के मुताबिक फ्लाइट 6ई-6802 बेंगलुरु से सुबह 5.35 बजे रवाना होनी थी और सुबह 7.25 बजे नागपुर पहुंचनी थी लेकिन घने कोहरे की वजह से यह फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है। आने वाली फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से नागपुर से बेंगलुरु लौटने वाली फ्लाइट उड़ान नहीं भर सकी। इसके साथ ही कुछ अन्य उड़ानों में भी विलंब हुआ। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कोहरे की पृष्ठभूमि में तैयारियों की समीक्षा की है। सभी क्षेत्रीय और उप-क्षेत्रीय कार्यालयों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है।

ट्रेनों पर भी मार, घंटों लेट
बुधवार को नागपुर रेलवे स्टेशन पर एक दर्जन से अधिक ट्रेनें घंटों की देरी से पहुंचीं जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ट्रेन 07358 स्पेशल फेयर ट्रेन करीब 10.11 घंटे की देरी से पहुंची, जबकि 03252 दानापुर स्पेशल 7.45 घंटे लेट रही। इसी तरह 12261 हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 8.16 घंटे, 00762 निजामुद्दीन एक्सप्रेस 10.34 घंटे और 22906 ओखा वीकली एक्सप्रेस लगभग 9.41 घंटे की देरी से नागपुर पहुंची, इनके अलावा मुंबई एसी दुरंतो, अहमदाचाद एक्सप्रेस और आजाद हिंद एक्सप्रेस भी कई घंटों की देरी का शिकार रहीं।

Related Articles

Back to top button