झारखण्ड

पहले गर्लफ्रेंड को मिलने बुलाया, फिर चुपके से रिकॉर्ड किए अंतरंग वीडियो और सोशल मीडिया पर कर दिए वायरल, अब पुलिस के शिकंजे में आरोपी

Bokaro News: झारखंड मे बोकारो जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र की एक महिला के अंतरंग वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोपी उसके पुरुष मित्र विक्की कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है और कोर्ट के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है। पीड़िता ने 18 दिसंबर को थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। बताया कि कुछ दिन पहले वह अपने पुरुष मित्र विक्की कुमार से मिलने गई थी। इस दौरान आरोपी ने चुपके से उसका अंतरंग वीडियो बना लिया, जिसकी जानकारी पीड़िता को नहीं थी।

17 दिसंबर को विक्की ने वीडियो को पीड़िता के रिश्तेदारों, शिक्षक, भाई और दोस्तों के मोबाइल पर भेजकर वायरल कर दिया। जानकारी मिलने पर पीड़िता परेशान होकर थाने पहुंची। शिकायत पर बालीडीह थाने में कांड संख्या 360/25, धारा 74, 75, 76, 294 बीएनएस और 66(ई), 67, 67(ए) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। कांड की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक आरोपी विक्की कुमार को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया। विक्की कुमार का पूर्व अपराधिक इतिहास भी सामने आया है। उसके खिलाफ बालीडीह थाने में कांड संख्या 204/2023, धारा 354(ग), 504, 509 भादवि के तहत केस दर्ज है।

Related Articles

Back to top button