राज्य

5 साल के मासूम पर किया जानलेवा हमला, पड़ोसी ने फुटबॉल की तरह मारी लात, CCTV वीडियो में कैद हुई खौफनाक वारदात

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के थ्यागराजनगर इलाके में इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। 14 दिसंबर की दोपहर करीब 1:15 बजे, घर के बाहर खेल रहे एक पांच वर्षीय बच्चे पर पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने बेरहमी से हमला कर दिया। आरोपी ने मासूम को इस तरह लात मारी, जैसे कोई फुटबॉल को ठोकर मारता हो।

खेलते वक्त अचानक किया हमला
पीड़ित बच्चे की पहचान 5 साल के नीव जैन के रूप में हुई है। बच्चे की मां दीपिका जैन के मुताबिक, वह अपने बड़े भाई मनोज के घर आई हुई थीं। उसी दौरान नीव घर के पास अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था, तभी पड़ोसी रंजन वहां आया और बिना किसी उकसावे के बच्चे को जोरदार लात मार दी।

गंभीर चोटें, खून से लथपथ हुआ मासूम
हमले के बाद बच्चा जमीन पर गिर पड़ा। उसके भौंह के ऊपर गंभीर चोट आई, जिससे खून बहने लगा, जबकि हाथ-पैरों में भी गहरी खरोंचें आईं। परिजनों का आरोप है कि आरोपी इलाके में पहले भी मारपीट और गाली-गलौज के लिए कुख्यात रहा है, जिससे स्थानीय लोग पहले से डरे हुए थे।

इलाज के बाद पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
घटना के तुरंत बाद परिजन बच्चे को इलाज के लिए ले गए और फिर बनशंकरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। शुरुआत में मामला गैर-संज्ञेय (नॉन-कॉग्निजेबल) होने के कारण पुलिस ने एनसीआर संख्या 255/2025 के तहत केस दर्ज किया।

अदालत की अनुमति के बाद FIR, आरोपी गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 15 दिसंबर 2025 को द्वितीय एसीजेएम कोर्ट से अनुमति ली। इसके बाद भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 की धारा 115(2) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी रंजन को गिरफ्तार किया गया। हालांकि, बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।

इलाके में आक्रोश, सख्त कार्रवाई की मांग
इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में गुस्से का माहौल है। स्थानीय निवासियों ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है और आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button