मध्य प्रदेश : एनएच-44 पर तेज़ रफ्तार कार और बाइक कंटेनर से टकराईं; एक की मौत, पांच घायल

दतिया : मध्य प्रदेश (MP) के दतिया (Datia) जिले में नेशनल हाईवे-44 (NH-44) पर एक दर्दनाक सड़क हादसा (road accident) हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, यह घटना चिरूला पुलिस स्टेशन इलाके में रात करीब 1 बजे दतिया में ग्वालियर-झांसी नेशनल हाईवे पर हुई। इस हादसे की वजह घना कोहरा और ओवरस्पीडिंग के कारण कम विजिबिलिटी मानी जा रही है। तेज रफ्तार कार ने पहले एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, जिसके बाद बाइक और कार दोनों एक कंटेनर से टकरा गईं। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
इस घटना में, मुरैना जिले के पचोखरा गांव के रहने वाले 32 साल के कार ड्राइवर मोनू गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई। कार में राघवेंद्र सिंह, अजय गुर्जर और अखिलेश गुर्जर भी सवार थे, जो ओरछा से लौट रहे थे। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।



