MP : मंत्री विजयवर्गीय ऐसे 40 कार्यकर्ताओं को हवाई सफर कराएंगे जो कभी विमान में नहीं बैठे

इन्दौर : इंदौर से रीवा के लिए आज से शुरू होने जा रही सीधी हवाई सेवा (Air service) कई लोगों के लिए खास यादगार बनने जा रही है। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक में निवासरत भाजपा (BJP) के 40 कार्यकर्ता इंदौर से रीवा की पहली फ्लाइट में रवाना होंगे। खास बात यह है कि इनमें से सभी कार्यकर्ता पहली बार हवाई सफर करेंगे।
मंत्री विजयवर्गीय के साथ हवाई यात्रा कर रीवा पहुंचने के बाद सभी यात्री चित्रकूट और मैहर की दो दिवसीय तीर्थयात्रा पर जाएंगे। यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आज 22 दिसंबर को ही चित्रकूट के लिए प्रस्थान किया जाएगा, जबकि कल 23 दिसंबर को सभी कार्यकर्ता मैहर में देवी दर्शन करेंगे। 23 दिसंबर की रात को सभी यात्री मैहर से विमान द्वारा वापस इंदौर लौटेंगे।
हवाई सेवा के माध्यम से तीर्थयात्रा पर जाने को लेकर सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह है और उन्होंने इस अवसर के लिए मंत्री विजयवर्गीय के प्रति आभार व्यक्त किया है। इंदौर से रीवा के लिए फ्लाइट सुबह 11.30 बजे रवाना होगी और लगभग 1 घंटे 45 मिनट में दोपहर 1.15 बजे रीवा एयरपोर्ट पहुंचेगी। इस नई हवाई सेवा के शुरू होने से विंध्य क्षेत्र के सतना, सीधी, शहडोल और मऊगंज सहित आसपास के हजारों लोगों को बेहतर हवाई कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा।



