पंजाब

पंजाब में दहशत: इस जिले में कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में लिखा- दोपहर 1 बजे तक होंगे धमाके

पटियाला: पटियाला जिले में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शहर के कई प्रमुख स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी एक संदिग्ध ईमेल के जरिए भेजी गई है। जैसे ही स्कूल प्रबंधकों ने यह ईमेल देखा, उनके हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में प्रशासन को सूचित किया गया, जिसके बाद पुलिस महकमे में भी दौड़-भाग शुरू हो गई।

धमकी भरे ईमेल में बेहद चौंकाने वाला दावा किया गया था। इसमें लिखा था कि सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे के बीच स्कूलों में बम धमाके किए जाएंगे। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए एहतियात के तौर पर कुछ स्कूलों में तुरंत छुट्टी घोषित कर दी गई है और अभिभावकों को सूचित कर बच्चों को घर भेजा जा रहा है। स्कूलों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा ने कमान संभाल ली है। उन्होंने बताया कि मामला पुलिस के संज्ञान में आ चुका है और अलग-अलग टीमें इसकी गहनता से जांच कर रही हैं। पुलिस ने तुरंत प्रभाव से संबंधित स्कूलों की सुरक्षा बढ़ा दी है और चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। पुलिस की साइबर सेल यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह मेल कहां से आया है, साथ ही यह भी जांचा जा रहा है कि कहीं यह किसी शरारती तत्व की हरकत तो नहीं है।

Related Articles

Back to top button