करिअर

अग्निवीर रिजल्ट जारी: 2900 युवाओं का सेना में जाने का सपना पूरा, जानें किन उम्मीदवारों को मिलेगा दोबारा मौका

नई दिल्ली: भारतीय सेना में शामिल होकर देश सेवा करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सेना ने अग्निवीर भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं, जिसका हजारों उम्मीदवार बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस बार जारी हुए नतीजों में वाराणसी रीजन के युवाओं का प्रदर्शन शानदार रहा है। इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 4,903 अभ्यर्थियों ने अपनी किस्मत आजमाई थी, जिसमें से कड़े मुकाबले के बाद 2900 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित किया गया है।

रणबांकुरे मैदान में हुई थी कड़ी परीक्षा
वाराणसी छावनी स्थित रणबांकुरे मैदान में 8 से 21 नवंबर 2025 के बीच इस भर्ती रैली का आयोजन किया गया था। इसमें पूर्वांचल के 12 जिलों के हजारों युवाओं ने शारीरिक और लिखित परीक्षा में हिस्सा लिया था। सेना के अधिकारियों के अनुसार, चयनित हुए सभी 2900 उम्मीदवारों को अब आगे की प्रक्रिया पूरी करने के लिए संबंधित सेना भर्ती कार्यालय (ARO) में रिपोर्ट करना होगा। वहां दस्तावेजों की जांच और औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उन्हें ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले कुछ ही हफ्तों में इस नए बैच का प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा।

वेबसाइट पर ऐसे देखें अपना परिणाम
उम्मीदवार अपना रिजल्ट देखने के लिए भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जा सकते हैं। वेबसाइट के होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन में जाकर अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी के जरिए लॉगइन करने पर परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा। सेना ने सलाह दी है कि सफल अभ्यर्थी भविष्य के संदर्भ के लिए अपने रिजल्ट की एक कॉपी डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें।

मुजफ्फरपुर के अभ्यर्थियों को मिलेगा दूसरा मौका
परिणामों के बीच बिहार के मुजफ्फरपुर से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए भी एक अहम जानकारी सामने आई है। वहां हुई अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा को लेकर कई उम्मीदवारों ने सवाल उठाए थे और भर्ती कार्यालय में आपत्तियां दर्ज कराई थीं। सेना ने इन शिकायतों को गंभीरता से लिया है। जिन अभ्यर्थियों ने 15 दिसंबर तक अपनी शिकायतें दर्ज कराई थीं, उनकी जांच की जा रही है। यदि शिकायतें सही पाई जाती हैं, तो ऐसे अभ्यर्थियों के लिए जनवरी 2026 में एक दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इससे उन युवाओं की उम्मीदें फिर से जाग गई हैं जिन्हें लगता था कि परीक्षा में कोई गड़बड़ी हुई है।

Related Articles

Back to top button