अन्तर्राष्ट्रीय

राष्ट्रपति भवन से 40 लाख के बर्तन चोरी, फ्रांस के प्रेसिडेंट को चाय पिलाने वाला ही निकला चोर

नई दिल्ली : फ्रांस के राष्ट्रपति भवन में 40 लाख के बर्तन चोरी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पेरिस पुलिस के मुताबिक चोर राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के पूर्व खिदमतगार (बटलर) हैं. पुलिस का कहना है कि नौकरी पर से हटने के बाद पूर्व बटलर ने राष्ट्रपति भवन में चोरी की घटना को अंजाम दिया. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि क्या पूर्व बटलर ने पहले भी किसी तरह की चोरी की है या नहीं? टेलीग्राफ ब्रिटेन के मुताबिक पेरिस की पुलिस थॉमस एम नामक शख्स को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. थॉमस पहले राष्ट्रपति भवन में पूर्व प्रमुख बटलर पद पर काबिज थे.

पेरिस पुलिस के मुताबिक थॉमस ने 2 साल में पूरी घटना को अंजाम दिया. थॉमस रोज एक न एक बर्तन किसी बहाने राष्ट्रपति भवन से ले जाता था, जिसे वे कलेक्टर के हाथों बेच देता था. पेरिस पुलिस के मुताबिक थॉमस जिस बर्तन को सामान्य बर्तन समझ कर बेच रहा था, वो पोर्सिलेन की वस्तुएं थी, जिसे राज्य-स्वामित्व वाली मेनुफैक्चर नैशनल दे सेव्र ने बनाया था. सभी बर्तनों को लुई 15वें के शासन काल में बनाया गया था. बर्तन चोरी के बाद थॉमस पर रिकॉर्ड में हेरफेर का भी आरोप है.

पुलिस के मुताबिक थॉमस की कोशिश पूरे मामले को दबाने की थी, लेकिन जब बर्तन की कमी राष्ट्रपति भवन में महसूस की गई, तब बटलर को रडार में लिया गया. फ्रांस की अखबार ले मोंडे के मुताबिक थॉमस राष्ट्रपति भवन से बर्तनों को चोरी करके वर्साय के कलेक्टर घिसलैन मॉन्दों को बेच देता था. मॉन्दो उन बर्तनों को साइट के जरिए दोगुने दाम पर बेचने का काम करता था. पुलिस ने मॉन्दो को भी गिरफ्तार कर लिया है. मॉन्दो के वकील का कहना है कि वे इतिहास के शौकीन हैं, इसलिए उन्होंने इन बर्तनों को खरीदने का फैसला किया. उन्हें सस्ते दामों में ये बर्तन मिले थे.

Related Articles

Back to top button