उत्तराखंड

उधम सिंह नगर में चला प्रशासन का बुलडोजर, सरकारी जमीन पर बनी अवैध मजार ध्वस्त

उधम सिंह नगर: जिले के गदरपुर क्षेत्र में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी बाग की जमीन पर बनी अवैध मजार को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई एसडीएम ऋचा सिंह के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा की गई। मजार हटाने को लेकर पहले ही नोटिस जारी किया जा चुका था, लेकिन निर्धारित समय में अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर आज सुबह सख्त कदम उठाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह करीब चार बजे प्रशासनिक टीम गदरपुर थाने पहुंची, जिसके बाद पांच बजे सरकारी बाग परिसर में कार्रवाई शुरू हुई। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में लगभग तीन घंटे तक चले ऑपरेशन में पूरी मजार को जमींदोज कर दिया गया। ध्वस्तीकरण के बाद मलबे को ट्रैक्टर-ट्रॉली के जरिए मौके से हटाया गया।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम, इलाके में बैरिकेडिंग

कार्रवाई से पहले पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई और हर पॉइंट पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचा जा सके। पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

नोटिस के बावजूद नहीं हटाई गई मजार

एडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने बताया कि सरकारी बाग की जमीन पर अवैध रूप से धार्मिक संरचना का निर्माण किया गया था। उद्यान विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया, लेकिन इसके बावजूद मजार को शिफ्ट नहीं किया गया। ऐसे में नियमों के तहत प्रशासन को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करनी पड़ी।

प्रदेशभर में जारी है अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान

आपको बता दें कि उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर विशेष समुदाय द्वारा आरक्षित वन क्षेत्र में मजारों को बनाकर वन भूमि पर कब्जा किया जा रहा है। जिसे लैंड जेहाद माना गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में कहा था कि देवभूमि उत्तराखंड में लैंड जेहाद नही होने दिया जाएगा। देवभूमि के सनातन स्वरूप को बनाए रखना हमारा पहला दायित्व है। हम तुष्टीकरण नहीं कर रहे, हम सरकारी जमीनों से अवैध निर्माण हटा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button