उत्तराखंड

अल्मोड़ा में भीषण बस हादसा: सवारियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी, 7 की मौत की आशंका, रेस्क्यू जारी


देहरादून। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। भिकियासैंण के पास यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 6 से 7 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और आपदा राहत टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत-बचाव कार्य तेजी से जारी है।

जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा भिकियासैंण–विनायक–जालली मोटर मार्ग पर शिलापनी के पास हुआ। बस भिकियासैंण से रामनगर के लिए रवाना हुई थी। सुबह करीब 6 बजे द्वाराहाट क्षेत्र से गुजरते समय बस चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन गहरी खाई में जा गिरा।

रेस्क्यू ऑपरेशन तेज, SDRF मौके पर

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। SDRF की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है। घायलों को खाई से निकालकर भिकियासैंण के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए उच्च चिकित्सा केंद्रों में रेफर किया गया है।

अल्मोड़ा के SSP देवेंद्र पिंचा ने बताया,
“बचाव दलों को तुरंत मौके पर भेज दिया गया है। कुछ लोगों की मौत की सूचना है। मृतकों और घायलों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि रेस्क्यू पूरा होने के बाद की जाएगी।”

आपदा अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि घटनास्थल जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर है, जिससे राहत कार्य में कुछ चुनौतियां आ रही हैं, लेकिन ऑपरेशन में तेजी लाई गई है।

सीएम धामी ने जताया गहरा शोक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा,
“जनपद अल्मोड़ा में भिकियासैंण से रामनगर जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारों को यह दुःख सहने की शक्ति दें।”

सीएम ने आगे कहा कि घायलों को जिला प्रशासन द्वारा तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा रहा है और पूरे मामले की लगातार निगरानी की जा रही है।

फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और मृतकों व घायलों की सही संख्या को लेकर प्रशासन की ओर से आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है।


Related Articles

Back to top button