उत्तर प्रदेशकानपुर नगरराज्य

‘डायरिया से डर नहीं’ कार्यक्रम को सफल बनाने को आगे आए केमिस्ट

पीएसआई इंडिया व केनव्यू के सहयोग से केमिस्ट एसो. की अभिमुखीकरण कार्यशाला आयोजित

कानपुर : पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई इंडिया) और केनव्यू के सहयोग से रविवार को एक स्थानीय होटल में दवा व्यापारियों और केमिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों की अभिमुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यशाला में पीएसआई इंडिया और केनव्यू के सहयोग से जनपद में चलाये जा रहे ‘डायरिया से डर नहीं’ कार्यक्रम को सफल बनाने में केमिस्ट एसोसिएशन के योगदान को लेकर चर्चा हुई। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य मेडिकल स्टोर पर आने वालों को डायरिया के बारे में जानकारी देना, उससे बचाव व रोकथाम के उपायों की जानकारी देना और चिकित्सक के पास जाने की सलाह देना था।

कार्यशाला में पीएसआई इंडिया के सीनियर मैनेजर प्रोग्राम अनिल द्विवेदी ने ‘डायरिया से डर नहीं’ कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के 13 और बिहार के तीन जनपदों में चलाया जा रहा है, जिसमें शून्य से पांच साल तक के बच्चों की डायरिया के कारण होने वाली मृत्यु दर को शून्य करना और दस्त प्रबंधन को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि डायरिया से किसी भी बच्चे की मौत न होने पाए, इसमें केमिस्ट बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। अभिमुखीकरण कार्यशाला की अध्यक्षता केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मेहरोत्रा ने की। उन्होंने ‘डायरिया से डर नहीं’ कार्यक्रम को सफल बनाने में हरसम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि समुदाय में डायरिया को लेकर आज भी भ्रांतियां व्याप्त हैं, जिनको दूर करना बहुत जरूरी है। इनके द्वारा दस्त प्रबन्धन सम्बन्धी आईईसी (पम्पलेट, हैंगर पोस्टर व टेबल कैलेंडर) उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया ताकि कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया जा सके।

श्री मेहरोत्रा ने केमिस्ट एसोसिएशन सदस्यों की डायरिया पर पीएसआई इंडिया द्वारा कराई जा रही कार्यशाला की सराहना की एवं आश्वासन दिया कि आगे भी इस तरह के आयोजनों में सहयोग करेंगे साथ ही यह भी कहा कि सभी लोग अपने-अपने घरों में ओआरएस एवं ज़िंक जरूर रखें। कार्यशाला के अन्त में केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यशाला का समापन किया। कार्यशाला में पीएसआई इंडिया से राम कुमार तिवारी, अन्नू अग्रवाल एवं ड्रग एसोसिएशन से प्रवीन बाजपेई, राजेंद्र सैनी, के एन आहूजा, राकेश गुप्ता, इरफान, नंद किशोर ओझा, श्रेष नारायण तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button