उत्तर प्रदेशबदायूँराज्य

डायरिया के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने को आगे आया केमिस्ट एसोसिएशन

‘डायरिया से डर नहीं’ कार्यक्रम के तहत अभिमुखीकरण कार्यशाला आयोजित

बदायूं : ‘डायरिया से डर नहीं’ कार्यक्रम के तहत दवा व्यापारियों और केमिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों की शनिवार की देर शाम एक स्थानीय होटल में अभिमुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गयी। पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई इंडिया) और केनव्यू के सहयोग से आयोजित कार्यशाला के दौरान डायरिया से डर कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया गया, जिसमें केमिस्ट एसोसिएशन ने डायरिया के प्रति जनजागरूकता को बढ़ावा देने में हरसम्भव मदद का भरोसा दिया। कार्यशाला की अध्यक्षता केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिल रस्तोगी ने की।

कार्यशाला में ‘डायरिया से डर नहीं’ कार्यक्रम को सफल बनाने में उनके योगदान को लेकर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ चर्चा हुई। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य मेडिकल स्टोर पर आने वालों को डायरिया के बारे में जानकारी देना, उससे बचाव व रोकथाम के उपायों की जानकारी देना और चिकित्सक के पास जाने की सलाह देना था। इस मौके पर श्री रस्तोगी ने कहा कि डायरिया से डर नहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में एसोसिएशन महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है, क्योंकि समुदाय और स्वास्थ्य प्रणाली के बीच की वह एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में है।

कार्यशाला में यह भी बताया गया कि डायरिया से बचने के लिए घर व आस-पास साफ़-सफाई रखने के साथ ही हाथों की सही तरीके से स्वच्छता भी बहुत जरूरी है। शौच तथा बच्चों का मल साफ़ करने के बाद, भोजन बनाने व खाने और बच्चों को खिलाने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह साबुन-पानी से धोना जरूरी है।

कार्यशाला के दौरान केमिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों और दवा व्यापारियों ने समुदाय में डायरिया के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने का सुझाव दिया और कहा कि वह भी इस दिशा में हरसम्भव मदद करेंगे। सोशल मीडिया के जरिये जनजागरूकता को बढ़ावा देने का भी सुझाव दिया गया। ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी मलिन बस्तियों में आयुष चिकित्सकों के माध्यम से भी डायरिया के प्रति जागरूकता लाने पर जोर दिया गया। कार्यशाला में केमिस्ट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रंजीत सिंह, सचिव हेमंत, पीएसआई इंडिया से शशांक दुबे और दानिश वर आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button