व्यापार

‘द प्लैटिनम’ ने खोला लग्ज़री डाइनिंग और नाइटलाइफ़ का नया अध्याय

मुंबई (अनिल बेदाग)

आर्थिक महानगरी मुंबई की नाइटलाइफ़ को एक नया और परिष्कृत ठिकाना मिल गया है। क्रिसमस के खास मौके पर डीएन नगर, अंधेरी में होटल द प्लैटिनम ने अपने भव्य उद्घाटन के साथ डाइनिंग और एंटरटेनमेंट के अनुभव को नई ऊँचाई दी। होटल का CELLARZ लाउंज ‘एन’ बार कैज़ुअल डाइनिंग और मॉडर्न नाइटलाइफ़ का शानदार मेल पेश करता है, जबकि कोस्टल किचन फाइन डाइनिंग के शौकीनों के लिए एक यादगार अनुभव बनकर उभरता है। वहीं वनक्कम साउथ इंडियन कैफ़े, स्वाद और सादगी का दिल छू लेने वाला संगम है।

शाम को और यादगार बनाया कोरियोग्राफर श्रवण ठाकुर की शानदार परफॉर्मेंस ने, जिसमें इंटरनेशनल डांसर ने भी अपनी कला से मेहमानों का दिल जीत लिया। संगीत, लाइट्स और उत्साह ने लॉन्च नाइट को मुंबई की सबसे चर्चित शामों में शामिल कर दिया। इस खास मौके पर कॉमेडियन अभिषेक खन्ना, के के गोस्वामी, राजकुमार कनौजिया, अभय प्रताप सिंह, अभिजीत राणे और निर्माता कमलेश सिंह राजपूत सहित कई नामचीन मेहमान मौजूद रहे। सीनियर मैनेजमेंट टीम से जुड़े सचिन शेट्टी, प्रशांत राय और अंकुर श्रीवास्तव इस लॉन्च को लेकर बेहद उत्साहित नजर आए। प्रशांत राय के अनुसार, बैंक्वेट हॉल, लाउंज बार और बहुआयामी किचन इसे हर तरह के मेहमानों के लिए खास बनाते हैं।

Related Articles

Back to top button