राष्ट्रीय

‘Happy New Year’ मैसेज से रहें सावधान, खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट!

नई दिल्ली: नए साल का जश्न जहां एक ओर खुशियों से भरा है, वहीं दूसरी ओर साइबर ठग भी इस मौके को भुनाने में जुट गए हैं। लोगों के मोबाइल फोन पर लगातार “हैप्पी न्यू ईयर” के मैसेज आ रहे हैं, लेकिन इनमें से कुछ मैसेज आपकी जेब पर भारी पड़ सकते हैं।

साइबर एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अनजान नंबरों से आने वाले न्यू ईयर विशिंग मैसेज, जिनमें किसी लिंक या वेबसाइट का जिक्र होता है, अक्सर फिशिंग स्कैम का हिस्सा होते हैं। इन लिंक्स पर क्लिक करते ही हैकर्स आपके मोबाइल में मौजूद निजी जानकारी, बैंकिंग डिटेल्स और पासवर्ड तक पहुंच बना सकते हैं।

बैंक खाते तक पहुंच बना सकते हैं ठग
ऐसे फर्जी मैसेज के जरिए साइबर अपराधी आपके बैंक खाते की जानकारी हासिल कर खाते से पैसे निकाल सकते हैं। कई मामलों में ओटीपी या पर्सनल डिटेल्स मांगकर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है।

सावधानियां बेहद जरूरी
– किसी भी अनजान नंबर से आए “हैप्पी न्यू ईयर” मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक न करें।
– संदिग्ध मैसेज को तुरंत डिलीट करें और उस नंबर को ब्लॉक कर दें।
– किसी भी व्यक्ति के साथ अपनी बैंकिंग जानकारी, ओटीपी या निजी विवरण साझा न करें।
– संदिग्ध नंबरों को मैसेजिंग ऐप के जरिए रिपोर्ट करें।
– बैंकिंग और अन्य महत्वपूर्ण ऐप्स में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) जरूर एक्टिव रखें।
– मोबाइल फोन और सभी ऐप्स को हमेशा लेटेस्ट अपडेट पर रखें।
– थोड़ी सी सतर्कता से बड़ा नुकसान टल सकता है

साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि नए साल की शुभकामनाओं के बीच थोड़ी सी सावधानी आपको बड़ी आर्थिक ठगी से बचा सकती है। अनजान मैसेज से दूरी और सतर्कता ही आपकी सबसे बड़ी सुरक्षा है।

Related Articles

Back to top button