राजस्थान

नए साल पर स्पा सेंटर के कमरे में मिला चौकाने वाला नज़ारा, कमरे में 6 महिलाएं और 2 पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले

जयपुर: राजस्थान के चूरू जिले में नए साल की शुरुआत के साथ ही खाकी एक्शन मोड में नजर आई। रतनगढ़ पुलिस ने एक बड़ी स्ट्राइक करते हुए स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के नेटवर्क का भंड़ाफोड़ किया। बुधवार को हुई इस छापेमारी ने इलाके के अवैध कारोबारियों की नींद उड़ा दी है।

मसाज की आड़ में ‘अनैतिक खेल’
बीकानेर लिंक रोड पर स्थित एक स्पा सेंटर लंबे समय से पुलिस की रडार पर था। स्थानीय स्तर पर लगातार मिल रही शिकायतों ने स्पा की गतिविधियों को संदिग्ध बना दिया था। मसाज और थेरेपी के नाम पर यहां जिस्मफरोशी का धंधा फल-फूल रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी इनसार अली के निर्देशन में एक विशेष रणनीति तैयार की गई।

पुलिस की दबिश और मौके का मंजर
सीआई गौरव खिड़िया और हेड कांस्टेबल शैलेंद्र कुमार की टीम ने जब योजनाबद्ध तरीके से स्पा सेंटर के भीतर दस्तक दी, तो अंदर का दृश्य हैरान करने वाला था। सेंटर के गुप्त केबिनों में कई युवक-युवतियां आपत्तिजनक परिस्थितियों में मिले। पुलिस की इस अचानक हुई एंट्री से वहां मौजूद लोगों को भागने का मौका तक नहीं मिला।

कार्रवाई के प्रमुख बिंदु:
हिरासत में 8 लोग: पुलिस ने मौके से कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।

युवतियों की उम्र: पकड़ी गई महिलाएं 25 से 35 वर्ष के आयु वर्ग की हैं, जिनसे पुलिस नेटवर्क के मुख्य सरगनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है।

निरंतर अभियान: थाना अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि यह कोई इकलौती कार्रवाई नहीं है। इससे पहले भी एक अन्य स्पा पर ऐसी ही चोट की गई थी।

प्रशासन का सख्त संदेश
रतनगढ़ पुलिस ने इस छापेमारी के जरिए होटल और स्पा संचालकों को चेतावनी दी है कि पर्यटन या सेवा की आड़ में किसी भी तरह की अनैतिक गतिविधि को सहन नहीं किया जाएगा। पुलिस का यह सफाई अभियान आगे भी जारी रहने वाला है, जिससे लिंक रोड और आसपास के व्यापारिक क्षेत्रों में हड़कंप मचा हुआ है।

Related Articles

Back to top button