एजेन्सी/ हैदराबाद: तेलंगाना में इस साल गर्मियों की शुरुआत से अभी तक लू लगने के कारण कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुछ स्थानों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
सरकार ने बताया कि राज्य के सबसे बड़े जिले महबूब नगर में लू लगने से सर्वाधिक 28 मौतें हुईं, जबकि मेडक में 11, निजामाबाद में सात, खम्मम और करीमनगर में पांच-पांच, आदिलाबाद और वारंगल में चार-चार और नालगोंडा में दो लोगों की मौत हुई है।
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तेलंगाना के कुछ स्थानों में पिछले कुछ दिनों से बहुत गर्मी पड़ रही है। नालगोंडा में बुधवार को सुबह पिछले 24 घंटों के दौरान 43 डिग्री सेल्सियस का अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया। हैदराबाद और अन्य शहरों का तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना हुआ है।