इमरान गाजी बन गया भाविका शेट्टी, लखनऊ के शख्स से की एक करोड़ 92 लाख रुपये की ठगी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने ठगी (Fraud) के एक ऐसे मामले का खुलासा किया जिसे जानने के बाद हर कोई हैरान है। लखनऊ पुलिस ने 1,92,92,000 रुपये (एक करोड़ 92 लाख 92 हज़ार रुपये) की ठगी करने वाले एक ऐसे शख्स इमरान गाजी को गिरफ़्तार (Arrest) किया है जो कि भाविका शेट्टी बनकर ठगी कर रहा था। उसने फर्जी पहचान से एक युवक से दोस्ती की और उससे करोड़ों रुपये की ठगी कर ली। हालांकि, पुलिस ने अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, इमरान गाजी ने भाविका शेट्टी बनकर लखनऊ के शलभ पांडेय को व्हाट्सएप कॉल करना शुरू किया। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हो गई। भाविका शेट्टी बने इमरान गाजी ने शलभ पांडेय को पैसा इन्वेस्ट कर भारी मुनाफा कमाने का लालच दिया। शलभ लड़की बने इमरान गाजी के चक्कर में आ गया और अलग-अलग बैंक खातों में 1,92,92,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में शलभ को पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है।
पीड़ित शलभ ने जून 2025 में इस घटना को लेकर पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस टीम बनाकर लगातार इस ठग की तलाश कर रही थी। पुलिस ठग को भाविका शेट्टी समझ रही थी लेकिन पकड़ में आया इमरान गाजी। इमरान ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वो सोशल मीडिया या व्हाट्सएप्प के जरिए भाविका शेट्टी बनकर लोगो से दोस्ती करता था और फिर इन्वेस्टमेंट में भारी मुनाफे का लालच देकर लोगो से बैंक में रुपये ट्रांसफर करा लेता था। गाजी ने पुलिस को बताया कि उसका एक्सिस बैंक का एकाउंट फ्रीज हो चुका है जिसके बाद उसने फर्जी आधार और पैन से कई बैंक में अकाउंट खोले।
पुलिस को अभी इमरान गाजी के अकाउंट में शलभ के अकाउंट से ट्रांसफर हुए 54 लाख रुपये मिले हैं। इमरान के इस अकाउंट से पुलिस को एक महीने के अंदर 1 करोड़ 52 लाख रुपये का लेनदेन मिला है। अब पुलिस ये पता करने में जुटी है कि लखनऊ का रहने वाला इमरान गाजी कब से भाविका शेट्टी बन रहा था और कितने लोगों के साथ उसने ठगी की है।



